
दुबई: विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप मुकाबले में 122 रनों की पारी खेली थी। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली की पहली शतकीय पारी थी। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब तीन साल बाद उनके बल्ले से शतक निकला। उन्होंने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ नवंबर 2019 में डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। उनके शतक का इंतजार भारत ही नहीं, दुनिया भर के क्रिकेट फैंस को था। पाकिस्तानी फैन को दिया गिफ्टविराट कोहली की इस पारी के बाद एक पाकिस्तानी क्रिकेट फैन को अपने बल्ले पर उनका ऑटोग्राफ मिल गया। फैन ने कहा, 'जी मेरे हाथ में जो बैट है वह विराट कोहली भैया ने साइन करके मुझे गिफ्ट के तौर पर दिया। मैं बहुत लकी हूं कि उन्होंने आज शतक मारा, और आज उनका आखिरी मैच यूएई में था। इसलिए मुझे ये गिफ्ट किया और मैं बहुत लकी हूं। मैंने तो उनसे बस एक स्पेशल रिक्वेस्ट किया था और उन्होंने उसे मान किया।' एक करोड़ में भी नहीं बेचेगाफैन ने बताया कि इस बैच के लिए एक व्यक्ति उसे 4-5 हजार दिरहम देने के लिए तैयार था। एक दिहरम करीब 22 रुपये के बराबर होता है। उस फैन का कहना है कि कोई उसे 5 लाख दिरहम भी देगा तो वह इस बैट को नहीं बेचागा। उस फैन ने कहा, 'एक भाई इधर खड़े थे और उन लोगों ने मुझे इसका 4000-5000 दिरहम लेकिन ये मुझे बेचना नहीं है। कोई पांच लाख दिरहम (1.08 करोड़ रुपये) दे तो भी मुझे इसे बेचना नहीं है।' क्रिकेट जगत को था शतक का इंतजारविराट कोहली के शतक का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में था। बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने के बाद विराट ने लगातार अर्धशतकीया पारियां खेलीं लेकिन उसे शतक में तब्दिल नहीं कर सके। इस साल उनका बल्ला और भी शांत था। आईपीएल के बाद इंग्लैंद दौरे पर वह फेल रहे। इसके बाद विराट ने वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे दौरे से आराम लिया और एशिया कप में वापसी की। वह शतक से पहले दो फिफ्टी भी लगा चुके हैं।
from https://ift.tt/2RClUPI
No comments:
Post a Comment