
मैहरः मध्यप्रदेश के मैहर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के ताला थाना पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश नकली शासकीय अधिकारी बनकर लोगों को गुमराह कर रहे थे। आरोपी दो अलग-अलग अर्टिगा गाड़ियों में 'भारत सरकार' लिखा हुआ बोर्ड और अशोक स्तंभ का प्रतीक लगाकर क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। खुद को शासन से आया हुआ अधिकारी बता रहे थे। दरअसल, 18 जुलाई को मुकुन्दपुर निवासी बिनितेश शुक्ला ने मुकुंदपुर पुलिस चौकी सूचना दी। उसने बताया कि 17 जुलाई की दोपहर से दो कारें (MP04 EC 1744) और (MP17 ZM9315) गांव में आई। इसमें बैठे 5 से 6 लोग खुद को सरकारी अधिकारी बता रहे हैं।
भारत सरकार की प्लेट और अशोकस्तंभ
शातिर बदमाशों की पहली गाड़ी पर '' का बोर्ड और अशोक स्तंभ का चिह्न भी लगा हुआ था। साथ ही, उनके साथ दो तथाकथित गार्ड भी थे। ग्रामीणों को शक हुआ कि ये असली अधिकारी नहीं हैं। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी।पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर धर दबोचा
सूचना मिलते ही मुकुन्दपुर चौकी प्रभारी एसआई नागेश्वर प्रसाद मिश्रा ने सीनियर अधिकारियों को सूचित कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। कस्बे में वाहन चेकिंग शुरू की गई और दोनों संदिग्ध वाहनों को रोककर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान सभी युवक फर्जी पाए गए है। इनके पास कोई भी नहीं था, जिससे वे अपने शासकीय पद का प्रमाण दे सकें।सलाखों के पीछे पहुंचते ही धरा रह गया भौकाल
पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया। इनकी पहचान मो इमरान खान (मैहर), मो फईम अंसारी (दिल्ली), मो असलम (उत्तर पूर्व दिल्ली), शुभम तिवारी (रीवा) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से भारत सरकार और अशोक चिन्ह लगी दो सफेद रंग की अर्टिगा कारें बरामद की है। आगे की जांच जारी है।from https://ift.tt/nIDMjZ9
No comments:
Post a Comment