ऑस्ट्रेलियाई टीम इस माह भारत दौरे पर आने वाली है. जहां दोनों टीमों के बीच दो टी20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. भारतीय खिलाड़ी कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लंबे दौरे के बाद घर लौटे हैं और एक कुछ दिन सांस लेने के बाद उन्हें फिर से मैदान पर लौटना होगा. इसके बाद आईपीएल और फिर विश्व कप आ जाएगा. भारतीय टीम को अब लगातार मैच खेलने होंगे. ऐसे में विश्व कप से पहले कहीं टीम पर थकान हावी न हो जाए, प्रशंसकों को इसका भी डर है. इस वर्कलोड को कम करने के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो मैचों से और टी20 सीरीज से भारतीय कप्तान विराट कोहली हो आराम दिया गया था. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग ने सबसे एक सवाल किया है कि क्या विश्व कप से पहले किंग कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज पर आराम नहीं मिलना चाहिए. हॉग ने कहा कि क्रिकेट की दुनिया में कोहली अब तक से सबसे फिट बल्लेबाजों में से एक हैं. भारतीय कप्तान के लिए साल भी काफी अच्छा रहा. हॉग ने कहा कि लेकिन टीम इंडिया को अपने वर्कलोड पर भी नजर रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्या कोहली को आगाजी ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए आराम देना चाहिए. Virat KOHLI, one of the finest batsmen cricket has ever seen. The Indian skipper has had a stellar year of cricket. But Team India need to keep a check on his workload. Should he be rested for the upcoming #INDvAUS series? That's on today's #HoggsVlog. It's #hoggytime! pic.twitter.com/UKwMfHfYXF — Brad Hogg (@Brad_Hogg) February 14, 2019 हॉगवॉग में इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कोहली के वर्कलोड को बताया. एक जनवरी 2018 से अभी तक टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा ने 2549 गेंदों का सामना किया, जबकि कोहली ने 2492 गेंदों का सामना किया. वहीं वनडे क्रिकेट में भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 1463 गेंदों को खेला, जबकि भारतीय कप्तान ने 1532 गेंदों का सामना किया. हालांकि टी20 में कोहली पर वर्कलोड अधिक नहीं था. एक जनवरी 2018 से अभी तक टी20 से बाबर आजम ने जहां 541 गेंदों पर सामना किया, वहीं कोहली ने 171 गेंदों को खेला. लेकिन कोहली तीन फॉर्मेट में भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. वहीं शारिरीक रूप में फिट है, लेकिन मानसिक रूप भी थकान मायने रखती है. 2018 में कोहली ने 14 टेस्ट में 53.8 की औसत से 1345 रन बनाए. जिसमें पांच शतक जड़े हैं. वनडे में भी कोहली ने हर गेंद पर अपना 100 प्रतिशत दिया है. 20 वनडे मैचों में उन्होंने 100.2 की औसत से 1503 बनाए, जिसमें सात शतक जड़े हैं. पिछले साल उन्होंने 10 टी20 मैचों में 30.1 की औसत से 211 रन बनाए. हॉग ने कहा कि पिछले चार माह भारतीय टीम के लिए काफी व्यस्त रहे, लेकिन क्या विश्व कप से पहले भारतीय कप्तान को मानसिक रूप से आराम देने की जरूरत है ?
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2I86JXY
Post Top Ad
Responsive Ads Here
Thursday, February 14, 2019
Home
latest
Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का सबसे एक सवाल, क्या विश्व कप से पहले कोहली को मिलना चाहिए आराम?
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का सबसे एक सवाल, क्या विश्व कप से पहले कोहली को मिलना चाहिए आराम?
Tags
# latest
# Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Share This
About Unknown
Latest News अभी अभी Firstpost Hindi
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
Responsive Ads Here
Author Details
ABOUT ROHIT KUMAR
Hello Friends, Welcome to our technology blog “think creative“. This is ROHIT KUMAR a professional Blogger, Youtuber, Digital Marketer & Entrepreneur. I love doing work which makes me happy, that’s why i love blogging and Youtubing. You will love exploring educational stuff on our blog.
All the best, Start building your dreams from “NOW”.
No comments:
Post a Comment