नई दिल्ली: ट्विटर पर रविवार शाम को अचानक ब्लाउज ट्रेंड होने लगा। मीम्स की बाढ़ आ गई। ऐसी बाढ़ कि कोई सोनू सूद से ब्लाउज सिलवाने लगा, तो कोई एक-अदद ब्लाउज के लिए चंदे की बात करने लगा। दरअसल यह पूरा बखेड़ा शुरू हुआ ज्योतिषी के एक वीडियो को लेकर। निधि ने अपना एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह ऐसी दिख रही थीं मानो उन्होंने ब्लाउज नहीं पहना हो। बस इसी को को लेकर ट्रोलर्स उनके पीछे पड़ गए। वीडियो में वह अपील करती दिख रही हैं कि अगर आप घर-ऑफिस में काम करने वाले हेल्पर्स का शोषण करते हैं तो शनि की वक्रदृष्टि आप पर पड़ जाएगी। अब लोगों के रिएक्शन पर नजर डाल लीजिए निधि चौधरी के इस पहनावे पर लोगों की तरफ से भी कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। राजे नाम के यूजर ने एक ट्वीट को रिट्वीट किया। उस ट्वीट में निधि चौधरी के अकाउंट में पैसे भेजने का स्क्रीनशॉट था। इसके साथ लिखा था कि क्या निधि चौधरी ब्लाउज खरीदेंगी। आइए चलते हैं उनकी तरफ। ध्वनि नामक यूजर ने निधि चौधरी की फोटो के साथ तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाबूजी की तस्वीर साथ में लगाकर कहा कि सभी जनता निधि चौधरी से कह रही है कि आप ब्लाउज पहन लीजिए। सुष्मिता नामक यूजर ने निधि के इस वीडियो पर कहा कि जिनका साढ़े साती न चल रहा हो वह क्या करे। एक यूजर इन सबसे परे निधि की खूबसूरती का कायल दिखी। वंदना ने लिखा कि आप बेहद खूबसूरत हैं। आप क्या कह रही थीं मुझे कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। निधि ने इसपर उनके इस ट्वीट का जवाब भी दिया। एक और अन्य यूजर ने लिखा कि मैडम आप ब्लाउज पहनना भूल गई हो,सोचा बता दूँ। साड़ी को कैसे पिनअप किया है?
from https://ift.tt/ZGr31Xk
No comments:
Post a Comment