नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में छोटी कक्षा में पढ़ने वाला एक बच्चा मैडम से अपनी गलती पर माफी मांग रहा है। बार-बार माफी मांगने पर भी जब उसकी मैम नहीं मानती है तो वह उन्हें दोनों गाल पर किस भी करता है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कहा कि ऐसा स्कूल मेरे बचपन में क्यों नहीं था। वायरल वीडियो छपरा जिला के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। छोटा बच्चा मैडम से आगे से गलती न करने का वादा करता है जिसके बाद मैडम भी उसे अंत में माफ कर देती हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वीडियो कहां का है। वायरल वीडियो पर लोग कह रहे- मेरे स्कूल का बचपन ऐसा क्यों नहीं वायरल वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर छपरा जिला नाम के पेज से ट्वीट किया गया है। वीडियो में गलती करने पर छोटा बच्चा माफी मांगता है। वह अपनी शिक्षिका से बार-बार कह रहा है कि मैम मैं आगे से गलती नहीं करुंगा। वहीं मैडम उसकी नटखट शैतानियों से रूठ कर कहतीं हैं कि आप हमेशा कहते हो कि आगे से नहीं करुंगा- आगे से नहीं करुंगा लेकिन आप उसे रिपीट कर देते हो। बच्चा जब देखता है कि मैडम नहीं मान रहीं हैं तो वह उनके दोनों गाल पर बीच-बीच में किस भी कर देता है। टीचर और नन्हें स्टूडेंट के बीच यह संवाद देखने पर बड़ा प्यारा लग रहा है। वीडियो के आखिर में बच्चा अपनी टीचर को यह भरोसा दिलाने में कामयाब हो जाता है कि वह आगे से गलती नहीं करेगा। इसके बाद उसकी टीचर भी उसे माफ कर उसके गालों पर किस करती हैं। लगभग 1 मिनट 26 मिनट के इस वीडियो को देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन दिए। लोगों के रिएक्शन पर गौर फरमा लीजिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगों ने भी अपने-अपने तरीके से मजे लिए। सुखदेव नामक यूजर ने लिखा कि हमे खुशी इस बात की है जो हमें नहीं मिला वो हमारे वारिस को तो मिलेगा। अंशुल नाम के यूजर ने लिखा कि हमने तो टीचर्स को सिर्फ़ हाथ में झड़ी लिए ही देखा है । पता नहीं कौन से नए स्कूल है ऐसे जहाँ ऐसे टीचर्स आते है। संघमित्रा नामक यूजर ने बच्चे की क्यूटनेस से इंप्रेस होकर लिखा कि नर्सरी से क्लास 2 तक के बच्चे बहुत cute होते हैं। उनको पढ़ाने में बहुत अच्छा लगता है। सुधांशु नाम के यूजर ने लिखा कि ए भाई.... लगता है आपन सब कुछ पहले ही न आ गए इस गोला पे...आपन सब को तो इस जनरेशन/पीढ़ी के समय आना था। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अभी मुझे टाइम मशीन की कमी खल रही है। एक यूजर ने दुखी होकर लिखा कि हमारे स्कूल में ऐसे मैडम नहीं थी इसीलिए सक्सेस नही हुए अभी तक। इसके साथ उसने एक लड़के की तस्वीर भी लगाई और लिखा दिल से बुरा लगता है भाई।
from https://ift.tt/AKcNhtn
No comments:
Post a Comment