मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे () के नेतृत्व वाली शिवसेना (UBT) ने मंगलवार को दावा किया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे () के नेतृत्व वाली शिवसेना के 22 विधायक और नौ सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं। वे BJP के सौतेले व्यवहार के कारण घुटन महसूस कर रहे हैं।शिवसेना सांसद गजानन कीर्तिकर के उनकी पार्टी के साथ सौतेला व्यवहार किए जाने संबंधी बयान दिए जाने के बीच शिवसेना (UBT) ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित लेख में शिंदे समूह के विधायकों और सांसदों को BJP के पिंजरे में कैद मुर्गे-मुर्गियां करार दिया और कहा कि इनके गले पर कब छुरियां चल जाएं, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। पार्टी ने कहा कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (उस समय अविभाजित) ने इसी असहनीय सौतेले व्यवहार, अपनी सुरक्षा और आत्मसम्मान के लिए (2019 में) BJP के साथ संबंध तोड़ लिए थे।'हम NDA का हिस्सा'मुंबई से लोकसभा के सदस्य कीर्तिकर ने शुक्रवार को कहा था, ‘हम NDA का हिस्सा हैं, इसलिए हमारा काम उसी हिसाब से होना चाहिए और NDA घटक दलों को सही दर्जा मिलना चाहिए। हमें लगता है कि हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।’‘सामना’ में क्या लिखा?‘सामना’ में मंगलवार को प्रकाशित लेख में कहा गया है कि शिवसेना के सांसदों और विधायकों ने ठाकरे परिवार को धोखा देकर BJP से हाथ मिला लिया, लेकिन एक ही साल में उनका मोहभंग हो गया और उनके अलग होने की बात होने लगी है। संपादकीय में दावा किया गया कि शिवसेना ने लोकसभा में 22 सीट मांग की थी, लेकिन BJP उसे पांच से सात सीट से अधिक नहीं देगी।
from https://ift.tt/Zu3J1YA
No comments:
Post a Comment