अहमदाबाद: अगले कुछ दिनों में 42 साल के होने जा रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल 2023 का फाइनल आखिरी मुकाबला भी माना जा रहा है। धोनी ने लीग राउंड खत्म होने के बाद इसके कुछ संकेत भी दे दिए थे। धोनी पूरे सीजन चोटिल बाएं घुटने पर पट्टी बांधकर खेले है। चेन्नई के अपने प्रशंसकों के बीच 'थाला' के नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान धोनी आज नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 132000 दर्शकों के सामने उतरेंगे। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि अगर वह पांचवीं बार टीम को खिताब दिलाने में सफल रहते हैं तो पीली जर्सी में उनका यह आखिरी मैच हो सकता है।टूटे घुटने से खेलते रहे पूरा सीजनधोनी अपने फैसलों से हैरान करने के लिए माहिर हैं। वह कब क्या कर जाए किसी को इसकी खबर नहीं होती। 2019 के वर्ल्ड कप में आखिरी बार ब्लू जर्सी में दिखे फिर 15 अगस्त 2020 को अचानक शाम 7 बजकर 29 मिनट पर संन्यास का ऐलान कर दिया। तब से सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं, लेकिन हर सीजन उनके संन्यास की रिपोर्ट्स सामने आती है। इस बार तो एक घुटने में बैडेंज के साथ खेलते दिखे। बढ़ती उम्र और चोटिल शरीर एक और सीजन की इजाजत तो नहीं देता। माही से इस बारे में सवाल भी किया जाता है, लेकिन जवाब कभी स्पष्ट नही मिलता। एमएस के दिमाग में क्या चल रहा है, यह समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। माही के रास्ते में खड़ा 'बच्चा'करीब 19 साल पहले जब युवा धोनी भारतीय टीम में डेब्यू की तैयारी कर रहे थे तब महज चार साल के रहे गिल पाकिस्तान सीमा पर पंजाब के फजिल्का गांव में अपने दादा के हाथों से बनाए बैट से खेत में खेल रहे थे। एक तरफ चेन्नई सुपरकिंग्स अपने कप्तान को यादगार विदाई देना चाहेगी तो दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट के भविष्य गिल अपने हाथ में आईपीएल ट्रॉफी थामने को बेताब होंगे। तीन शतक और 851 रन बना चुके गिल के बल्ले को रोकने के लिए दीपक चाहर, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, मथीषा पथिराना पूरी ताकत लगा देंगे।
from https://ift.tt/DF4VqBi
No comments:
Post a Comment