राजस्थान पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, जानिए दो दिन में कितने पकड़े गए बदमाश, IPS दिनेश MN का एक्शन - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, December 28, 2023

राजस्थान पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी, जानिए दो दिन में कितने पकड़े गए बदमाश, IPS दिनेश MN का एक्शन

जयपुर : सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए बुधवार से प्रदेश भर में चलाये गये तीन दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे दिन 8900 पुलिसकर्मियों की 2353 टीमों ने अपराधियों के 7912 ठिकानों पर दबिश देकर 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पहले दिन बुधवार को पुलिस ने 2872 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। ऐसे में दो दिन में पुलिस ने कुल 6568 बदमाशों की गिरफ्तारी की है।

रेंज आईजी ने की मॉनिटरिंग, एसपी उतरे फील्ड में

पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में यह कार्रवाई संचालित की गई। सभी रेंज आईजी ने समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की और स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में पुलिस टीमों द्वारा यह कार्रवाई की गई। प्रदेश में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने दो दिनों में कुल 6568 बदमाशों को गिरफ्तार कर कुल 79 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। गुरुवार की कार्रवाई में 50 प्रकरण दर्ज किए गए है।

जानिए कहां कितने पकड़े गए

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि दूसरे दिन अजमेर रेंज में 466, कोटा रेंज में 540, सीकर रेंज में 142, जोधपुर रेंज में 97, बीकानेर रेंज में 302, जयपुर रेंज में 387, पाली रेंज मे 222, भरतपुर रेंज में 303, बांसवाड़ा रेंज में 229, उदयपुर रेंज में 748, जयपुर आयुक्तालय में 212 और जोधपुर आयुक्तालय में 48 आपराधिक तत्वों की गिरफ्तारी की गई है। प्रदेश स्तर की इस कार्रवाई में सक्रिय आपराधिक गैंग के सदस्य और सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स के विरुद्ध कार्रवाई में 94 को गिरफ्तार किया गया।

शुक्रवार को भी जारी रहेगा धरपकड़ अभियान

साथ ही 400 हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर और इनामी अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं में चालानशुदा अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की गई। इस निरोधात्मक कार्रवाई में 637 अपराधी, 5 साल में आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और फायरिंग की घटनाओं के दर्ज प्रकरणों में 21 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि भूमाफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से प्रकरणों में 93 को एवं भू माफिया, शराब माफिया व संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान शुदा अपराधियों में से निरोधात्मक कार्रवाई में 1289 को गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी, उद्घोषित अपराधी और 299 के प्रकरणों में 210 को, निरोधात्मक कार्रवाई में 3022 प्रकरणों में 489 को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार गतिविधियों में लिप्त कुल 3696 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। बदमाशों के धरपकड़ की कार्रवाई शुक्रवार को तीसरे दिन भी कार्रवाई जारी रहेगी।


from https://ift.tt/WzSKOHB

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages