रायपुर: अयोध्या में 22 जनवरी को भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह का माहौल है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में खास तैयारी की गई है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राज्य में आधे दिन का शासकीय अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि इससे पहले राज्य में सभी स्कूलों में छु्ट्टी घोषित कर दी गई थी। वहीं, सएम विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी की छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को ड्राय डे रहेगा। शराब की दुकानें नहीं खोली जाएंगी।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को आधे दिन, दोपहर 2.30 बजे तक राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सामान्य अवकाश रहेगा। सीएम ने कहा कि यह अवकाश इसलिए दिया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ के लोग भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें। सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया लेटरमुख्यमंत्री विष्णु देव साय की घोषणा के बाद छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने लेटर जारी कर दिया है। सामान्य प्रशासन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी छुट्टी के लिए लेटर जारी किया है। कहा गया है कि अयोध्या में आयोजित श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी एवं मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में दिनाक 22 जनवरी को सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है।इसे भी पढ़ें- छत्तीतसगढ़ में क्या-क्या बंद रहेगा22 जनवरी को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने कई निर्देश दिए हैं। इस दिन प्रदेश के सभी सरकारी और प्रायवेट स्कूल बंद रहेंगे। राज्य में ड्राय डे घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में मांस बिक्री की सभी दुकानों को भी बंद करने का निर्देश जारी किया गया है।
from https://ift.tt/6oIOx7a
No comments:
Post a Comment