गुरुग्राम: लोकसभा चुनावों से पहले बीजेपी ने दिल्ली से सटे गुरुग्राम में फेरबदल किया है। पार्टी ने युवा नेता कमल यादव को गुरुग्राम जिले की कमान सौंपी है। पार्टी ने मौजूदा जिला अध्यक्ष को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। गार्गी कक्कड़ काफी समय से जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इससे पहले जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी भूपेंद्र चौहान के पास थी। पार्टी ने बदलाव करते हुए गार्गी को कमान सौंपी थी। अब पार्टी ने लोकसभा चुनावों से पहले कमल यादव को दायित्व सौंपा है। गुरुग्राम लोकसभा से अभी राव इंद्रजीत सिंह सांसद हैं। वे केंद्र में मंत्री भी हैं।कौन हैं कमल यादव?कमल यादव गुरुग्राम के ही रहने वाले हैं। उनकी छवि एक पढ़े-लिखे और युवा नेता के तौर पर हैं। वे लंबे समय से पार्टी में विभिन्न पदों पर काम कर रहे थे। कमल यादव गुरुग्राम जिले में आने वाली बादशाहपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने की इच्छुक रहे हैं। पिछले चुनानों में इस सीट से बीजेपी युवा नेता मनीष यादव पर दांव खेला था। पार्टी को इस सीट हार का सामना करना पड़ा था। राकेश दौलताबाद को जीत मिली थी। तब बीजेपी ने तत्कालीन मंत्री राव नरबीर का टिकट काटकर मनीष यादव को मैदान में उतारा था। अब बीजेपी ने एक अहम फैसले में कमल यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। राजनीतिक हलकों में कमल यादव को केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का करीबी माना जाता है।
from https://ift.tt/HsDV041
No comments:
Post a Comment