मैक्सिको की पर्यटक ने थाने की छत पर चढ़कर किया बवाल, दो पुलिसकर्मियों को किया घायल, जानिए फिर क्या हुआ - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, January 11, 2024

मैक्सिको की पर्यटक ने थाने की छत पर चढ़कर किया बवाल, दो पुलिसकर्मियों को किया घायल, जानिए फिर क्या हुआ

सुनील साकेत, आगरा: मैक्सिको से भारत आई महिला पर्यटक ने आगरा में जमकर उत्पात मचाया। महिला पर्यटक ने पहले तो होटल में ड्रामा किया। जब बात आपे से बाहर हो गई तो होटल प्रबंधन से पुलिस को सूचना दी। महिला का बवाल देख पुलिस उसे पर्यटन थाने ले आई। यहां आते ही महिला ने हंगामा शुरू कर दिया और वो थाने की छत पर चढ़कर बवाल करने लगी। विदेशी महिला को काबू करने में पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। इस घटनाक्रम में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल भेजा गया।9 जनवरी को मैक्सिको से मेलिसा ऑर्टेज महिला पर्यटक आगरा आई थी। वह पुरानी मंडी के एक होटल में ठहरी थी। अगले दिन बुधवार को वह होटल के आसपास लोगों से अभद्रता करने लगी। होटल स्टाफ से मारपीट करने लगी, उसकी हरकतें देख होटल प्रबंधन ने पर्यटन पुलिस को सूचना दी थी। पर्यटन थाना प्रभारी नीलम राणा ने उससे बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन वह किसी से बात नहीं कर रही थी। एसीपी ताज सुरक्षा सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि इसके बाद मैक्सिको दूतावास में संपर्क किया गया। गुरुवार को मैक्सिको एंबेसडर आगरा आए।

मानसिक अस्पताल में कराया भर्ती

एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि महिला पर्यटक मानसिक तौर पर अस्वस्थ्य है। कोर्ट के आदेश के बाद महिला को मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मानसिक चिकित्सकों का कहना है कि उसे दवा दी जा रही हैं, जिससे उसे फायदा मिल रहा है। पर्यटन पुलिस ने महिला पर्यटक के परिजनों को इसकी जानकारी दी है, वो भारत आने की बात कह रहे हैं।

दो दिन तक पुलिस को छकाया

पर्यटन थाने में महिला पर्यटक को बमुश्किल संभाला गया है। मंगलवार और बुधवार तो दिन तक महिला पुलिस की कस्टडी में थी, उसे काबू करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था। वह किसी ने बात भी नहीं कर रही थी। बस हंगामा किए जा रही थी। कोई हादसा ना हो जाए इसलिए पुलिस उसकी निगरानी में लगी रही। सीजेएम कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उसे मानिसक अस्पताल में भेजा गया।


from https://ift.tt/OdnyIFY

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages