बीजिंग: चीन अपने पड़ोसियों की जमीन में कब्जा करना लगातार जारी रखे है। एक महीने से भी कम पुरानी तस्वीरों में सामने आया है कि चीन पूर्वोत्तर भूटान में सांस्कृतिक महत्व वाले क्षेत्र, बेयुल खेनपाजोंग में एक नदी के किनारे टाउनशिप का निर्माण कर रहा है। ऐसा करके चीन अवैध तरीके से भूटान की जमीन पर कब्जा कर रहा है। भूटान 8 लाख से भी कम आबादी की जनसंख्या वाला देश है। लंदन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज प्रोफेसर रॉबर्ट बार्नेट ने कहा, 'चीन एक ऐसे पड़ोसी की जमीन कब्जा रहा है, जिसके पास प्रतिक्रिया के लिए बेहद कम विकल्प हैं। यह इलाका भूटान के लिए सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण है।'चीन ने निर्माण से जुड़ी गतिविधि ऐसे समय पर की है, जब वह भूटान के साथ सीमा से जुड़ा विवाद सुलझाना चाहता है। जिस क्षेत्र में यह निर्माण हो रहा है, वहां से चीन का निकलना बेहद मुश्किल माना जा रहा है। NDTV में छपी खबर के मुताबिक बेयुल खेनपाजोंग में चीन की निर्माण गतिविधि को लेकर भारत में भूटान के राजदूत रिटायर्ड मेजर जनरल वेत्सोप नामग्याल ने कहा, 'हमारी नीति है कि हम चल रही सीमा वार्ता को लेकर मीडिया में बात न करें। मैं बताना चाहूंगा कि हम सीमा वार्ता के दौरान भूटान के क्षेत्रीय हितों को हमेशा बनाए रखेंगे और उनकी रक्षा करेंगे।'
सैकड़ों लोगों को बसाया जा रहा
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैटेलाइट तस्वीरों को देख कर एक्सपर्ट्स ने कहा कि यहां सैकड़ों लोगों को बसाया जा सकता है। यहां लगभग 200 से ज्यादा एक मंजिला और बहुमंजिला इमारतें हैं। हालांकि यहां अभी तीन एन्क्लेव ऐसे हैं, जिनका निर्माण पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि संरचनाओं की अंतिम संख्या काफी ज्यादा हो सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह इलाका भूटान के शाही परिवार से जुड़ा है, फिर भी वह चीन के अवैध निर्माण को रोकने में सक्षम नहीं हैं।भारत की सुरक्षा के लिए खतरा
भूटान के कुछ हिस्सों पर चीन का कब्जा होना भारत की सुरक्षा के लिए खतरा है। 2017 में सिक्किम से सटे ऊंचाई वाले डोकलाम पठार में भारतीय और चीनी सैनिक आमने सामने आ चुके हैं। भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को उस क्षेत्र में बनाई गई सड़क का विस्तार करने से रोका था। तब से चीनी श्रमिकों ने अमू चू नदी घाटी के किनारे तीन गांवों का निर्माण करने के लिए भूटान के इलाके में घुसपैठ की है। यह इलाका पूर्व में स्थित है और सीधे तौर पर डोकलाम से सटा है।from https://ift.tt/7czyvW9
No comments:
Post a Comment