नई दिल्ली: दलाल स्ट्रीट में सोमवार को लगातार पांचवें सत्र में तेजी देखने को मिली। निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में जमकर लिवाली की। इससे बंबई (बीएसई) का सेंसेक्स 281.52 अंक चढ़ गया। तीस शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक 0.39 फीसदी की बढ़त के साथ 72708.16 अंक पर बंद हुआ। मजबूत शुरुआत के बाद सेंसेक्स एक समय 72881.93 अंक के ऊंचे स्तर तक चला गया था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 81.55 अंक चढ़ा। 50 शेयरों वाला यह सूचकांक 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 22122.25 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, मारुति सुजुकी, आईटीसी और नेस्ले प्रमुख रूप से लाभ में रही। दूसरी तरफ एलएंडटी, विप्रो, इंडसइंड बैंक, टीसीएस और टाटा मोटर्स को नुकसान हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में 17 फायदे में जबकि 13 नुकसान में रहे।
इन शेयरों में दिख रही तेजी
मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने Rain Industries, Quess Corp, Delta Corp, Patanjali Foods, Meghmani Finechem और Just Dial पर तेजी का रुख दिखाया है। एमएसीडी को ट्रेडेड सिक्योरिटीज या इंडेक्स में ट्रेंड रिवर्सल के संकेत के लिए जाना जाता है। जब एमएसीडी सिग्नल लाइन को पार करता है, तो यह एक तेजी का संकेत देता है। यह दर्शाता है कि शेयर की कीमत में ऊपर की ओर गति देखी जा सकती है। इसी तरह यह मंदी का भी संकेत देता है।इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
एमएसीडी (MACD) ने Sonata Software, Sanofi India, Aarti Drugs, Voltas, Cyient और RIL के शेयर में मंदी का संकेत दिया है। इसका मतलब है कि अब इन शेयरों में गिरावट शुरू हो गई है।इन शेयरों में दिख रही खरीदारी
जिन शेयरों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है, उनमें Bajaj Auto, Cipla, Dr Reddy's Laboratories, Adani Enterprises, Maruti Suzuki, Adani Ports और Wipro शामिल हैं। इस शेयर ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है। यह इस शेयर में तेजी का संकेत देता है।from https://ift.tt/eiznl73
No comments:
Post a Comment