महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान, बारामती पर टिकी सबकी निगाहें - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, May 6, 2024

महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान, बारामती पर टिकी सबकी निगाहें

मुंबई: महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीट में से 11 पर मंगलवार को मतदान होगा। इसमें सबकी निगाहें बारामती लोकसभा सीट पर टिकी होंगी। बारामती सीट से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले का मुकाबला सुनेत्रा पवार से है। जो कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत परवार की पत्नी हैं। आम चुनाव के तीसरे चरण के तहत होने वाले चुनाव में 23036 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। जिन निर्वाचन क्षेत्रों में सात मई को मतदान होना है उनमें बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकणंगले लोकसभा सीट शामिल है।कौन दिग्गज मैदान में चुनाव मैदान में जो दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमा रहे हैं उनमें कोल्हापुर से कांग्रेस उम्मीदवार शाहू छत्रपति, सतारा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी उदयनराजे भोसले के साथ रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग से केंद्रीय मंत्री नारायण राणे शामिल हैं।तीसरे चरण में कुल 2.09 करोड़ मतदाताअधिकारी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कुल 2.09 करोड़ मतदाता 258 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में 23,036 मतदान केंद्रों पर 1,07,64,741 पुरुष मतदाता, 1,02,26,946 महिला मतदाता और 929 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।चौथे चरण में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदानवहीं आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को महाराष्ट्र की 11 सीट पर मतदान होगा, जिनमें नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीट शामिल है। चौथे चरण के अंतर्गत 11 सीट पर होने वाले चुनाव में कुल 2.28 करोड़ मतदाता 298 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। चौथे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में जालना से रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और बीड से भाजपा की पंकजा मुंडे शामिल हैं।पांचवें दौर के चुनाव में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदानआम चुनाव के पांचवें और राज्य में आखिरी दौर के चुनाव में 13 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिनमें उत्तर महाराष्ट्र की धुले, डिंडोरी, नासिक और पालघर, भिवंडी, कल्याण, ठाणे, मुंबई नॉर्थ, मुंबई नॉर्थ- वेस्ट, मुंबई नॉर्थ-ईस्ट, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल, मुंबई साउथ सेंट्रल और मुंबई साउथ लोकसभा सीट शामिल है। लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में जिन प्रमुख उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर होगी, उनमें भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल व वकील उज्ज्वल निकम और कांग्रेस की मुंबई इकाई की अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ शामिल हैं।


from https://ift.tt/rD1pau5

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages