आगरा में 3 जूता उद्यमी फर्मों पर आईटी की रेड, 30 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 18, 2024

आगरा में 3 जूता उद्यमी फर्मों पर आईटी की रेड, 30 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद

सुनील साकेत, आगरा: उत्तर प्रदेश आगरा में शनिवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जूता उद्यमियों के 3 फर्मों पर रेड की है। तीनों फर्मों से विभाग को करोड़ों का अपवंचन मिलने की संभावनाएं हैं। सर्च ऑपरेशन में 3 जिलों की 12 टीमें काम कर रही है। हींग की मंडी की हरमिलाप ट्रेडर्स से 30 से 40 करोड़ की नकदी बरामद होने की जानकारी मिली है। सर्च ऑपरेशन रविवार अगले दिन भी जारी रहेगा। आईटी की इस रेड से जूता उद्यमियों में हडक़ंप मचा है।हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स सिंथेटिक फॉर्म जूतों की ट्रेडिंग का काम करता है। हरमिलाप डंग इस कारोबार को 40 साल से अधिक समय से कर रहा है। शनिवार दोपहर बाद आईटी विभाग की टीम ने हींग की मंडी स्थित हरमिलाप ट्रेडर्स पर रेड की। दूसरी टीम हरमिलाप के घर शाहगंज साकेत कालोनी में पहुंची थी। सर्च ऑपरेशन में टीम को 30 करोड़ से अधिक की नगदी मिलने की जानकारी मिली है। हालांकि अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। नगदी की रकम बढऩे की आशंका बनी हुई है।

कैश में करता है धंधा

जानकारी के अनुसार हरमिलाप ट्रेडर्स कैश में धंधा करता है। जिस वजह से वह आईटी या जीएसटी विभाग से बचता रहा है। हरमिलाप के बारे में जूता उद्योग से जुड़े एक उद्यमी ने बताया कि हरमिलाप किसी भी कारोबारी को पर्ची (माल सप्लाई के बाद नगदी की रसीद) पर कैश रुपया देने का काम करता था। जिसमें उसका तगड़ा कमीशन रहता था। जैसे किसी कारोबारी को कोई कंपनी ने माल लेकर उसे भुगतान के लिए एक पर्ची दे दी जाती है उसमें 2 या 3 महीने का समय दे दिया जाता है। कारोबारी को रुपये की जरुरत पडऩे पर हरमिलाप रकम देता है।

3 फर्मों पर रेड

जानकारी के अनुसार लखनऊ, कानपुर और आगरा तीन जिलों की कुल 12 टीमों ने करीब एक दर्जन स्थानों पर रेड की है। जिसमें एमजी रोड स्थित वीके शू, धाकरान चौराहा स्थित मंशू फुटवियर भी शामिल है। आईटी की टीमों ने अन्य दोनों फर्मों और उनके घरों पर भी छापा डाला है। दोनों फर्मों से भी करोड़ों की नगदी मिलने के आसार बने हुए हैं। विभागीय सूत्रों की मानें तो ये सभी संदिग्ध फर्में नगद का कारोबार करती रही है। यही वजह है 40 साल बाद इन फर्मों पर सर्च ऑपरेशन चला है। हींग की मंडी में छोटी सी दुकान चलाने वाला हरमिलाप ने हाल ही कई करोड़ की आलीशान कोठी शाहगंज में खरीदी है।


from https://ift.tt/Sqh0yr7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages