रायबरेली या वायनाड... कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 4, 2024

रायबरेली या वायनाड... कौन सी सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, जानें क्या बोले कांग्रेस नेता

नई दिल्ली : केरल की वायनाड और उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट जीतने के साथ ही एक सवाल पर चर्चा तेज हो गई है। सवाल है कि अब कौन सी सीट छोड़ेंगे। इस संबंध में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अभी तक यह निर्णय नहीं लिया है कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह पूछे जाने पर कि वह लोकसभा में किस सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे, गांधी ने कहा कि मैंने दोनों सीट से जीत हासिल की है और मैं रायबरेली एवं वायनाड के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मुझे तय करना है कि मैं किस सीट का प्रतिनिधित्व करूंगा। मैं (इस बारे में) चर्चा करूंगा और फिर फैसला करूंगा। मैं दोनों सीट का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता, लेकिन मैंने अभी तक फैसला नहीं किया है।

दोनों क्षेत्र की जनता का धन्यवाद

राहुल ने बाद में सोशल मीडया मंच 'एक्स' पर एक वीडियो संदेश साझा करते हुए उन्हें मिले ''भारी समर्थन'' के लिए वायनाड और रायबरेली के लोगों को फिर से धन्यवाद दिया। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''मुझसे पूछा जा रहा है कि क्या मैं वायनाड से सांसद रहूंगा या रायबरेली से। मैं दोनों जगहों से सांसद रहना चाहता हूं। आप सभी को बधाई। गांधी ने वायनाड सीट पर 3.6 लाख से अधिक मतों के अंतर से और रायबरेली सीट पर 3.9 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'इंडिया' गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन के बाद राज्य के लोगों की 'राजनीतिक समझदारी दिखाने' के लिए प्रशंसा की।

प्रियंका को भी दिया जीत का श्रेय

उन्होंने कहा कि मेरा मतलब है कि उत्तर प्रदेश के लोगों ने कमाल कर दिया है। कई राज्यों ने कमाल किया है, लेकिन उत्तर प्रदेश ने भारत की राजनीति को समझकर, संविधान पर खतरे को समझकर संविधान की रक्षा की है। मैं सभी राज्यों को धन्यवाद देना चाहता हूं लेकिन मैं उत्तर प्रदेश (के लोगों) से खासतौर पर कहना चाहता हूं कि आपने कांग्रेस पार्टी, 'इंडिया' गठबंठन का साथ दिया।' गांधी ने राज्य में कड़ी मेहनत करने के लिए अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को भी धन्यवाद दिया।


from https://ift.tt/YjHqtzX

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages