किशनगंज-अररिया और सीतामढ़ी समेत 12 जिलों में अति भारी की चेतावनी, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 8, 2024

किशनगंज-अररिया और सीतामढ़ी समेत 12 जिलों में अति भारी की चेतावनी, इन जिलों के लिए IMD का अलर्ट

पटनाः बिहार के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून सक्रिय है। मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी समेत 12 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अति भारी बारिश के आसार है। वहीं गोपालगंज, सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर समेत 12 अन्य जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार है। जबकि भागलपुर, खगड़ियां, दरभंगा, समस्तीपुर, वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, रोहतास और कैमूर जिले में भारी बारिश के आसार है। वहीं पटना, गया, औरंगाबाद, जमुई और बांका समेत अन्य जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है।

सहरसा के पत्तरघट में 111.6 मिमी बारिश

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान सहरसा के पत्तरघट में सबसे अधिक 111.6 मिलीमीटर बारिश ा दर्ज की गयी। मधेपुरा में 78.8, रोहतास के नोखा में 66.4, भभुआ के मोहनिया में 58.4, कटिहार के केदवा में 51.6, औरंगाबाद के रफीगंज में 50.6, बक्सर में 43.7, जमुई के सोनो में 32.8 और पश्चिम चंपारण के सिकटा में 24.8 मिलीमीटर बारिश हुई। राज्य के कई अन्य जिलो में भी अच्छी बारिश हुई।

औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस

राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक औरंगाबाद का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जबकि वाल्मीकिनगर का 34.4, मोतिहारी का 34.6, गोपालगंज का 37.5, सीतामढ़ी का 37.4, मधुबनी का 26.6, मुजफ्फरपुर का 32.2, दरभंगा ा 35.2, पूर्णिया का 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। पटना का अधिकतम तापमान 39.0, नालंदा का 37.3, बक्सर का 36.6, गया का 35.6, बेगूसराय का 35.7, भागलपुर का 35.8 और जमुई का 35.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

भारी बारिश के कारण कई नदियां उफान पर, बाढ़ का खतरा

राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बारिश के कारण अधिकांश नदियां उफान पर है और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। भारी बारिश के कारण राज्य के कई प्रदेश में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर होती जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को राज्य के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। नीतीश कुमार ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। बाद में मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर गंडक बराज का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये।


from https://ift.tt/2FoTQK8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages