स्पेशल इमिग्रेंट के रूप में अमेरिकी Green Card किसे मिलता है? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, July 10, 2024

स्पेशल इमिग्रेंट के रूप में अमेरिकी Green Card किसे मिलता है? जानें एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

As Special Immigrant: अमेरिकी ग्रीन कार्ड का मतलब अमेरिका में स्थायी रूप से रहने और काम करने के लिए 'ग्रीन सिग्नल' माना जा सकता है क्योंकि इसे आधिकारिक रूप से 'परमानेंट रेजिडेंट कार्ड' (स्थायी निवासी कार्ड) कहते हैं। ग्रीन कार्ड धारक एक निर्धारित अवधि के बाद अमेरिकी नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकता है। ग्रीन धारक के लिए अमेरिका के भीतर या बाहर यात्रा करना आसान हो जाता है क्योंकि इसके होने पर यूएस में प्रवेश करने के लिए वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है। अमेरिका में दूसरे देशों के नागरिक ग्रीन कार्ड की पात्रता होने पर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। अमेरिकी सरकार की एजेंसी US Citizenship and Immigration Services (USCIS) की ओर से ग्रीन कार्ड जारी किया जाता है। ग्रीन कार्ड कई एलिजिबिलिटी कैटेगरी में जारी किया जाता है। ग्रीन कार्ड की चाह रखने वालों को पहले यह समझ लेना चाहिए कि वे किस एलिजिबिलिटी कैटेगरी के तहत इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन करना ठीक रहेगा। हम यहां आपके लिए ग्रीन कार्ड को लेकर सभी एलिजिबिलिटी कैटेगरी के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। 'ग्रीन कार्ड क्या है', 'परिवार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए पात्रता' और 'रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड के लिए पात्रता' से संबंधित स्टोरी आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं। इस स्टोरी में हम आपको विशेष आप्रवासी (Special Immigrant) के लिए ग्रीन कार्ड एलिजिबिलिटी क्राइटेरी के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

अमेरिका के लिए विशेष आप्रवासी कौन है?

अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, धार्मिक कार्यकर्ता (रिलीजियस वर्कर), स्पेशल इमिग्रेंट जुवेनाइल (नाबालिग), अफगानिस्तान या इराक का नागरिक, अंतरराष्ट्रीय प्रसारक (इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर), किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन का कर्मचारी या परिवार का सदस्य या नाटो-6 का कर्मचारी या परिवार का सदस्य अमेरिका के लिए विशेष आप्रवासी के अंतर्गत आता है। अगर आप इनमें से हैं तो ग्रीन कार्ड के लिए इस कैटेगरी के तहत आवेदन कर सकते हैं। आइए समझते हैं विस्तार से-

रिलीजियस वर्कर

अगर आप किसी धार्मिक संप्रदाय के सदस्य हैं और किसी गैर-लाभकारी धार्मिक संगठन के लिए काम करने के लिए अमेरिका आ रहे हैं तो विशेष आप्रवासी एलिजिबिलिटी कैटेगरी के तहत एक धार्मिक कार्यकर्ता के रूप में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं।

स्पेशल इमिग्रेंट जुवेनाइल

स्पेशल इमिग्रेंट जुवेनाइल ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्पेशल इमिग्रेंट जुवेनाइल वे नाबालिग होते हैं जिन्हें जुवेनाइल कोर्ट से सुरक्षा की आवश्यकता होती है। उत्पीड़न का शिकार होने पर या माता पिता की ओर से त्याग दिए जाने या उपेक्षा किए जाने पर नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट से सुरक्षा की आवश्यका पड़ती है।

अफगानिस्तान या इराक का नागरिक

अफगानिस्तान या इराक का नागरिक होने पर आप तब इस कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर अमेरिकी सरकार के लिए अफगान या इराकी अनुवादक या दुभाषिया रहे हों। अगर आप 20 मार्च 2003 को या उसके बाद इराक में अमेरिकी सरकार की ओर से या उसके लिए कम से कम एक वर्ष तक कार्यरत इराकी थे तो स्पेशल इमिग्रेंट के रूप में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप एक अफगान हैं और अमेरिकी सरकार या अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (ISAF) में कार्यरत थे तो विशेष आप्रवासी के रूप में ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं।

इंटरनेशनल ब्रॉडकास्टर

अगर आप यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया (यूएसएजीएम) के सदस्य या यूएसएजीएम अनुदान प्राप्तकर्ता के रूप में काम करने के लिए अमेरिका आ रहे हैं तो विशेष आप्रवासी कैटेगरी के तहत ग्रीन के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं।

किसी अंतरराष्ट्रीय संगठन का कर्मचारी या परिवार का सदस्य या नाटो-6 का कर्मचारी या परिवार का सदस्य

अगर आप किसी पात्र अंतरराष्ट्रीय संगठन या नाटो (नॉर्थ अटलांटिक ट्रीटी ऑर्गनाइजेशन) के सेवानिवृत्त अधिकारी या कर्मचारी हैं या ऐसे कर्मचारी के पात्र पारिवारिक सदस्य हैं तो स्पेशल इमिग्रेंट कैटेगरी के तहत ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन करने के पात्र हो सकते हैं।


from https://ift.tt/cVB46so

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages