
गोपालगंज: के गोपालगंज जिले के कुचायकोट में 110 शिक्षकों को पर हाजिरी न लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने इन शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है। साथ ही, उनसे 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। अगर जवाब नहीं मिला, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ऑनलाइन हाजिरी की जांच में कई पकड़ाए
दरअसल, स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारना चाहता है। इसलिए शिक्षकों को हाजिरी रजिस्टर के साथ ई-शिक्षा कोष ऐप पर भी हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। लेकिन कुछ शिक्षक इस आदेश को नहीं मान रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को ऑनलाइन हाजिरी की जांच हुई। इसमें पता चला कि 110 शिक्षकों ने ऐप पर हाजिरी नहीं लगाई थी। कुछ शिक्षकों ने देर से हाजिरी लगाई।कारण बताओ नहीं तो...
इस पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि जो शिक्षक समय पर जवाब नहीं देंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि समय पर स्पष्टीकरण न देने वाले शिक्षकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।क्या है ई-शिक्षा कोष ऐप
बता दें कि ई-शिक्षा कोष ऐप एक ऐसा ऐप है, जिससे शिक्षक अपनी हाजिरी ऑनलाइन लगाते हैं। इससे शिक्षा विभाग को पता चलता है कि कौन शिक्षक समय पर स्कूल आ रहा है और कौन नहीं। इस ऐप का मकसद स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति को सुनिश्चित करना है, ताकि बच्चों को समय पर शिक्षा मिल सके।from https://ift.tt/zecs2Sj
No comments:
Post a Comment