शुभमन गिल को ही क्यों बनना चाहिए नया कप्तान? कोच ने 3 बातों में कर दिया साफ - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, May 17, 2025

शुभमन गिल को ही क्यों बनना चाहिए नया कप्तान? कोच ने 3 बातों में कर दिया साफ

नई दिल्ली: के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया को टेस्ट फॉर्मेट के लिए एक नए कप्तान की जरूरत है। ऐसे में कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा दावेदार को माना जा रहा है। हालांकि बहुत से क्रिकेट फैंस और दिग्गज को बतौर कप्तान ज्यादा सही नहीं मान रहे। ऐसे में के सहायक कोच ने गिल की कप्तानी पर बड़ा बयान दिया है।

पार्थिव पटेल का बड़ा बयान

पार्थिव पटेल ने कहा कि शुभमन गिल में एक बेहतरीन कप्तान बनने के सभी गुण हैं और टीम के नेतृत्वकर्ता के रूप में उनकी मौजूदगी गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में आसानी से महसूस की जा सकती है। पार्थिव ने यह बात भारत के नए टेस्ट कप्तान के चयन से कुछ दिन पहले कही। 25 साल के गिल 20 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे से पहले रोहित शर्मा की जगह भारतीय टेस्ट कप्तान बनने के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक हैं।

गुजरात के लिए शानदार प्रदर्शन

भारत के पूर्व विकेटकीपर पार्थिव ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले कहा, ‘आप गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम में कप्तान शुभमन गिल को महसूस कर सकते हैं।’ पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा, ‘मैं (भारतीय) कप्तानी की बातचीत के बारे में निश्चित नहीं हूं और इस पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन शुभमन ने टाइटंस के कप्तान के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है।’

गिल को बताया बेहतरीन कप्तान

उन्होंने कहा, ‘वह शानदार रहा है। वह शानदार तरीके से समूह का नेतृत्व करते है। वह अभी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है। उसने परिपक्वता से स्थिति को संभालने के साथ बहुत रन बनाए हैं।’ पार्थिव ने कहा, ‘गिल मैदान पर और मैदान के बाहर दोनों जगह सक्रिय भूमिका निभाता है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ बहुत समय बिताता है।’टाइटंस को प्लेऑफ से जोस बटलर की गैरमौजूदगी की कमी खलेगी जो राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धता के कारण आईपीएल में नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अभी यह अहम है कि वह पहले तीन मैचों के लिए है, और फिर हम देखेंगे कि टीम का संतुलन कैसा है और हम किस टीम संयोजन पर विचार कर रहे हैं।’


from https://ift.tt/SvOIy4p

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages