खराब मौसम के कारण सेना के हेलिकॉप्टर की दो बार इमरजेंसी लैंडिग! अब इस तारीख को भरेगा उड़ान - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 2, 2025

खराब मौसम के कारण सेना के हेलिकॉप्टर की दो बार इमरजेंसी लैंडिग! अब इस तारीख को भरेगा उड़ान

झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं जिले में सोमवार दोपहर उस वक्त अचानक हलचल मच गई, जब जयपुर से हिसार की ओर जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलीकॉप्टर खराब मौसम के चलते दो बार आपातकालीन लैंडिंग करता नजर आया। हेलीकॉप्टर में सवार दोनों जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं और फिलहाल एयरक्राफ्ट झुंझुनूं हवाई पट्टी पर खड़ा है। बताते चले कि झुंझुनूं जिला मुख्यालय सहित जिले भर में आज बारिश का दौर रुक रूक चल रहा है। कमोबेश यही स्थिति शेखावाटी अंचल में है। हॉलाकि सुबह धूप खिली लेकिन दोपहर बाद बारिश का दौर चल पड़ा। शाम को तो झुंझुनूं जिले भर में बारिश होने की खबरें मिल रही हैं।

पहली लैंडिंग: खेल मैदान बना रनवे

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक,दोपहर करीब 1 बजे सेना का यह हेलीकॉप्टर अचानक झुंझुनूं जिले की सीथल पंचायत के राजस्व गांव रामलालपुरा के मुक्तिधाम के पास बने खेल मैदान में उतरा। तेज हवाओं और घटते विजिबिलिटी के बीच हेलीकॉप्टर की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई। ग्रामीणों को जब आसमान में मंडराता हेलीकॉप्टर दिखा, तो कुछ ही देर में सैकड़ों की भीड़ मैदान की ओर उमड़ पड़ी। बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सेना के इस चॉपर को नजदीक से देखने पहुंच गए।

फिर उड़ान, फिर लैंडिंग

मीडिया रिपोटर्स के मुताबिक, करीब एक घंटे के इंतजार के बाद मौसम में कुछ सुधार होने पर हेलीकॉप्टर ने दोबारा उड़ान भरी, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। उड़ान के कुछ ही मिनटों बाद आसमान में फिर बादलों की गडग़ड़ाहट और तेज हवाएं शुरू हो गईं। पायलट ने सतर्कता बरतते हुए एक बार फिर सुरक्षित लैंडिंग का निर्णय लिया और इस बार झुंझुनूं की हवाई पट्टी को लैंडिंग स्पॉट बनाया गया।

पांच घंटे से अटका है हेलीकॉप्टर, अब सुबह उड़ान!

झुंझुनूं एसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने जानकारी दी कि हेलीकॉप्टर अब झुंझुनूं हवाई पट्टी पर पिछले पांच घंटे से खड़ा है। उन्होंने कहा, 'वायुसेना के संचालन के लिए किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं होती, और दोनों जवान सुरक्षित हैं। मौसम ठीक होते ही हेलीकॉप्टर आगे की उड़ान के लिए रवाना होगा।' खबर लिखे जाने तक बारिश का दौर चल रहा था। ऐसे में संभावना है कि सोमवार को उड़ान भर पाएगा। संभवत मंगलवार सुबह रवानागी होगी।

लोगों में दिखा कौतूहल

इस अचानक हुई इमरजेंसी लैंडिंग से स्थानीय लोगों में भारी उत्साह और कौतूहल देखने को मिला। कई ग्रामीणों ने मोबाइल से हेलीकॉप्टर की तस्वीरें लीं और सोशल मीडिया पर शेयर कीं। बच्चों ने पहली बार सेना का हेलीकॉप्टर इतने पास से देखा, तो बुजुर्गों ने गर्व से कहा—'सेना की सतर्कता ही देश की असली ताकत है।'मौसम बनेगा उड़ान का निर्णयकर्ताभारतीय वायुसेना के इस मिशन के आगे की उड़ान अब मौसम पर निर्भर है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ घंटों में हालात सामान्य होने की संभावना है। जैसे ही स्थिति अनुकूल होगी, हेलीकॉप्टर को हिसार के लिए रवाना किया जाएगा।


from https://ift.tt/oqB92m0

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages