'आदर्श गौतम पद के योग्य नहीं, DM की भी नहीं सुनते', सीतामढ़ी डीएम ने की सीओ की सरकार के शिकायत - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 17, 2025

'आदर्श गौतम पद के योग्य नहीं, DM की भी नहीं सुनते', सीतामढ़ी डीएम ने की सीओ की सरकार के शिकायत

सीतामढ़ी: बिहार के की डीएम रिची पांडेय रून्नीसैदपुर सीओ की लापरवाह कार्यशैली से काफी खफा हैं। डीएम पांडेय लंबे अरसे से सीओ आदर्श गौतम की कार्यशैली पर पैनी नजर रख रहे थे। साथ ही सीओ गौतम को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए निर्देश देते रहे। यहां तक कि उनके वेतन पर रोक भी लगा दी थी। फिर भी सीओ पर कोई असर नहीं दिखा तो डीएम ने उनके खिलाफ राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को रिपोर्ट कर दी है।

पत्र में सीओ के खिलाफ कड़वी टिप्पणी

पत्र में डीएम पांडेय ने स्पष्ट लिखा है कि जैसे बड़े अंचल के लिए सीओ के तौर पर गौतम अयोग्य हैं। डीएम ने एसीएस से गौतम के स्थान पर दूसरे अधिकारी का पदस्थापन कराने का आग्रह किया है। यह पहली बार है कि डीएम पांडेय ने किसी अधिकारी के प्रति कड़वी टिप्पणी के साथ सरकार को रिपोर्ट किया है। दरअसल, सीओ गौतम, डीएम की भी नहीं सुनते हैं।

बाढ़ में बेहतर काम की उम्मीद नहीं

एसीएस को भेजे पत्र में डीएम ने जानकारी दी है कि सीतामढ़ी बाढ़ प्रभावित जिला है, जिसमें रून्नीसैदपुर अंचल सर्वाधिक प्रभावित रहता है। पिछले वर्ष बाढ़ में राहत कार्य में सीओ आदर्श गौतम का कार्य बेहतर नहीं रहने के कारण जिला स्तर से पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर बाढ़ राहत कार्य कराया गया था। इस बार भी आसन्न बाढ़ की संभावना को देखते हुए इनसे (आदर्श गौतम) कुशल नेतृत्व की अपेक्षा नहीं की जा सकती है

राजस्व कार्यों में भी फिसड्डी सीओ गौतम

पत्र में डीएम पांडेय ने लिखा है कि राजस्व के कार्यों में भी सीओ गौतम जिले में फिसड्डी रहे है। बार-बार की चेतावनी के बावजूद भी ऑनलाइन दाखिल खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग समेत अन्य राजस्व कार्यों को समय पर पूरा नहीं करते हैं और बड़ी संख्या में आवेदन-पत्रों को लंबित रखे हुए हैं। एसीएस को यह भी जानकारी दी है कि कई बार स्पष्टीकरण और वेतन स्थगित के बावजूद सीओ गौतम की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है।

बड़े अंचल के लिए गौतम सक्षम नहीं

एसीएस को भेजे पत्र में डीएम ने कहा है कि आसन्न बाढ़ एवं राजस्व संबंधी कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए किसी अन्य अंचल अधिकारी का पदस्थापन रुन्नीसैदपुर में आवश्यक है। इस अंचल अन्तर्गत 33 ग्राम पंचायत है। इतने बड़े और संवेदनशील अंचल के लिए गौतम की कार्यक्षमता अनुरूप नहीं है।

गौतम पर भ्रष्टाचार के भी लगे हैं आरोप

बताया गया है कि सीएम कार्यालय, राजस्व विभाग व जिला जनता दरबार से भी गौतम के विरूद्ध भ्रष्टाचार एवं दुर्व्यवहार से संबंधित परिवाद-पत्र जिला को प्राप्त हुए है। विभागीय कार्रवाई के लिए विधिवत प्रपत्र 'क' भी शीघ्र राजस्व विभाग को उपलब्ध करा दिया जाएगा। डीएम ने एसीएस से सीओ गौतम के स्थान पर किसी अन्य अंचल अधिकारी का पदस्थापन तत्काल करने का आग्रह किया है, ताकि बाढ़ राहत कार्य एवं अन्य राजस्व संबंधी कार्यों को सुचारू ढंग से संपादित कराया जा सके। रिपोर्ट के अनुसार, नौ जून तक 64201 प्राप्त आवेदनों में से 26503 को रिजेक्ट किया गया है, जबकि 1029 लंबित है। इसमें से भी 668 केस 75 दिनों से पेंडिंग है। परिमार्जन समेत अन्य की स्थिति की भी जानकारी एसीएस को दी गई है।


from https://ift.tt/idG98Rw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages