
लखनऊ: अगले साल यानी 2026 में यूपी होने हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। का कार्य 18 जुलाई से शुरू हो जाएगा। अंतिम मतदाता सूची 15 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मार्च-अप्रैल 2026 तक पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने अगले साल की पहली तिमाही में पंचायत चुनाव कराने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके पहले चरण में वोटर लिस्ट के व्यापक पुनरीक्षण का कार्यक्रम तय कर दिया गया है। 18 जुलाई से इसकी प्रक्रिया शुरू होगी। 14 अगस्त से बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर पहुंचकर सर्वे करेंगे और अर्ह लोगों को वोटर बनाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त आरपी सिंह ने शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।पुनरीक्षण अभियान की शुरुआत ग्राम पंचायत के किसी हिस्से या पूरी ग्राम पंचायत के शहरी निकाय में शामिल होने की स्थिति में वहां की वोटर लिस्ट डिलीट करने से होगी। साथ ही BLO और पर्यवेक्षकों को इस अवधि में उनके कार्यक्षेत्र का आवंटन भी किया जाएगा। 1 जनवरी, 2026 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए आवेदन कर सकेंगे। मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के दौरान छुट्टियों के दिन भी दफ्तर खुलेंगे। किसी भी स्थिति में अभियान की समय-सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। आयोग की वेबसाइट https://ift.tt/AiUIm4F के जरिए वोटर लिस्ट में नाम शामिल कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी किया जा सकेगा। BLO इन आवेदनों के आधार पर भी आवेदक के घर जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे और उसके आधार पर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज किया जाएगा।
कब क्या होगा?
- 18 जुलाई-13 अगस्त : बीएलओ को कार्यक्षेत्र का आवंटन
- 14 अगस्त-29 सितंबर : घर-घर सर्वे, अर्ह वोटरों का नाम जोड़ना
- 14 अगस्त-22 सितंबर : ऑनलाइन आवेदन की अवधि
- 23 सितंबर-29 सितंबर : ऑनलाइन आवेदनों की घर जाकर जांच
- 30 सितंबर -24 नवंबर : वोटर लिस्ट की डिजिटल कॉपी तैयार करना
- 25 नवंबर-04 दिसंबर : बूथों की नंबरिंग, मैपिंग
- 05 दिसंबर : वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी होगा
- 6-12 दिसंबर : दावे व आपत्तियां प्राप्त करना
- 13-19 दिसंबर : दावों व आपत्तियों का समाधान
- 15 जनवरी : फाइनल वोटर लिस्ट का प्रकाशन
from https://ift.tt/QBjIbsS
No comments:
Post a Comment