खतरनाक स्टंट! 7 फीट लंबे सांप को गले में डाला, लोगों को डराया... बीच सड़क पर युवक का तमाशा देख घबराए लोग - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, July 27, 2025

खतरनाक स्टंट! 7 फीट लंबे सांप को गले में डाला, लोगों को डराया... बीच सड़क पर युवक का तमाशा देख घबराए लोग

सागरः कुछ दिन पहले गुना जिले से दुखद घटना सामने आई थी। राघोगढ़ के बरबटपुरा में सर्प मित्र को सांप से खिलवाड़ करने की कीमत उनको जान देकर चुकानी पड़ी थी। अब एक चौंकाने वाला मामला सागर जिले से सामने आया है। यहां एक सर्प मित्र ने करीब 7 फीट लंबे सांप को बीच बाजार गले में लपेटने, हाथ में लेकर स्टंट करने जैसी लापरवाही कर दी। इसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि वीडियो में मौत से खिलवाड़ करने वाले युवक की पहचान नहीं हो सकी है।दरअसल, सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक करीब 7 फीट लंबे एक जिंदा सांप के साथ खिलवाड़ करने नजर आ रहा है। युवक नशे में मदहोश बताया जा रहा है। मदहोशी के आलम में सांप को कभी अपने गले में लपेट रहा था। कभी उसे पकड़कर कमर में बांधने का प्रयास करता है। युवक काफी देर तक बीच सड़क पर खड़े होकर सांप के साथ स्टंट करता वीडियो में दिख रहा है।

बीच सड़क खतरनाक स्टंट

खतरनाक और लंबे-चौड़े सांप को कई दफा वह हाथ में पकड़कर बीच सड़क पर इधर से उधर घूमता रहा। इस दौरान उसके आसपास से काफी दुपहिया और तिपहिया वाहन भी गुजरते रहे। लोग उसे ऐसा करने से मना भी कर रहे थे। लेकिन युवक नशे की हालत में लग रहा था। इससे वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और सांप को हाथ में लेकर खिलवाड़ करता रहा।

कहीं से पकड़कर लाया था सांप

युवक में अपने साथ सांप के साथ एक प्लास्टिक का डिब्बा लिए भी दिखा था। संभव है वह इस सांप को कहीं से पकड़कर लाया था। स्टंट करने के बाद वह सांप को इसी तेल के कनस्तर में डालकर टहलते हुए बड़े आराम से चला गया। इस दौरान कई लोग उसे हैरत से तो कई लोग उसे गुस्से से देखते नजर आए थे। वह जो कर रहा था लोगों को उसके दुष्परिणाम का भान था, इस कारण उसे कई लोगों ने रोकने का प्रयास किया था। वायरल वीडियो सागर के व्यस्ततम झूला तिराहे के पास का बताया जा रहा है।

सागर के तीनों सर्पमित्रों में नहीं था ये शख्स

बता दें कि सर्प मित्र के तौर पर केवल तीन लोग मौजूद हैं। इनमें अकील बाबा, उनके बेटे असद खान और तीसरे बबलू पवार हैं। ये तीनों सागर और आसपास के इलाके में सांप पकड़ने के लिए जाने जाते हैं। लेकिन इनकी तरफ से आज तक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई। सांप को पकड़ने के बाद इन्होंने कभी उसके साथ स्टंट नहीं किया है।इधर वायरल वीडियो में जो युवक दिख रहा है, उसे लोग जानते नहीं है। इस व्यक्ति को सर्पमित्र या प्रोफेशनल स्नेक कैचर के तौर पर किसी ने नहीं देखा। फिलहाल तक सांप को लेकर स्टंट करने वाले इस युवक की पहचान नहीं हो पाई है।
जहरीला नहीं होता धामन प्रजाति का सांप
जानकारों से जब करने वाले व्यक्ति की जानकारी ली गई तो उन्होंने उसे पहचानने से इंकार करते हुए बताया कि उसके पास जो सांप है वह धामन प्रजाति का सांप लग रहा है। इस सांप में जहर नहीं होता है या काफी कम जहर होता है, जिससे व्यक्ति की जान नहीं जा सकती। हालांकि यह सांप आकार में काफी लंबा होता है यह 7 से 10 फीट लंबा तक होता है और इसके दांत लंबे होते हैं। युवक को इसकी जानकारी होगी, इसलिए वह सांप को लेकर बीच सड़क पर खिलवाड़ करता नजर आ रहा था।


from https://ift.tt/psHGF1b

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages