लखनऊ थूक जिहाद कांड के आरोपी शरीफ पर हल्की धाराओं में केस, हिंदू महासभा ने पुलिस पर उठाए सवाल - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, July 7, 2025

लखनऊ थूक जिहाद कांड के आरोपी शरीफ पर हल्की धाराओं में केस, हिंदू महासभा ने पुलिस पर उठाए सवाल

अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सामने आई है। दूध वाला अपना असली नाम छुपाकर घरों में दूध देता था। आरोपी दूधिया का असली नाम शरीफ था, जबकि वो अपना नाम पप्पू बताकर घरों में दूध देता था। हालांकि, इस मामले में पीड़ित की ओर से दर्ज कराई थी। जिसपर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपी शरीफ को गिरफ्तार कर लिया था। उधर पुलिस की कार्रवाई से हिंदू महासभा बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं दिख रहा है। महासभा ने पुलिस कार्रवाई पर गंभीर आरोप हुए प्रशासन से मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही धाराएं बढाकर आरोपी को जेल भेजने की मांग की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि दो दिन पहले एक दूधिये ने अपना हिंदू नाम पप्पू बताकर दूध देता था। जबकि उसका असली नाम शरीफ था। शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि वीडियो में देखा गया है कि वो दूध में थूक रहा था। इस मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। रात में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। शिशिर ने बताया कि रात से ही भ्रष्टाचार की बू आने लगी थी। इसको लेकर हमने इंस्पेक्टर को फोन करके पूरी बात बताई थी। तब इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया था कि ऐसा कुछ नहीं है।

कमजोर धारा पर केस का मामला

हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ सिर्फ 151 धारा की लगाकर उसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि ये बहुत ही गंभीर मामला है, वो अपनी पहचान छुपाकर दूध देता था। उसने छोटे-छोटे बच्चों का निवाला छीना है। क्योंकि वही थूका हुआ दूध बच्चे पीते थे। वहीं दूध शिवलिंग में भी चढ़ता था। यह मामला पूरे देशभर में गरमा गया था। वहीं, गोमतीनगर पुलिस ने इस मामले में सिर्फ लीपापोती की है। शिशिर चतुर्वेदी ने इस मामले में प्रशासन से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि वो थाने में भी दूध की सप्लाई करता हो। साथ ही, उन्होंने मांग की कि उस केस में धाराओं और बढ़ाकर उसे जेल भेजा जाए।

जान-बूझकर थूक मिलाने का आरोप

वहीं इस मामले में गोमतीनगर के रहने वाले लव शुक्ला ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था कि वह जिस दूध का उपयोग बांके बिहारी जी और कांवड़ यात्रा के दौरान भगवान शिव के अभिषेक में करते थे, उसी दूध में जान-बूझकर थूक मिलाया गया है। लव शुक्ला का कहना है कि इससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है। उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है। उन्होंने आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने की मांग की है। साथ ही, लव शुक्ला ने यह भी बताया था कि दूध देने वाले व्यक्ति ने खुद को पप्पू बताया था, लेकिन जांच में सामने आया कि उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है। इस प्रकार के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग उठने लगी है।


from https://ift.tt/TtX9R0s

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages