
: के सीकर जिले के नीमकाथाना कस्बे से शराब कारोबारियों को सन्न कर देने वाली चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां बीडी वाइन ग्रुप के दफ्तर से करीब 75 लाख रुपये की नगदी लेकर एक युवक चंपत हो गया। खास बात ये है कि इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई बाहर का नहीं, बल्कि ऑफिस में खाना बनाने वाला ही निकला! उसने चुपचाप तिजोरी से कैश निकाला, कट्टे में भरा और ऑटो में रखकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गया — और पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
कैश गायब, ठेकेदारों के उड़े होश!
जानकारी के अनुसार, यह रकम शराब की बिक्री से जुड़ी थी और नियमानुसार सरकारी हिस्से के चालान जमा कराने के लिए रखी गई थी। अब जब कैश उड़ गया है, तो ठेकेदारों को अपनी जेब से यह पैसा भरना पड़ेगा। जाहिर है, लाखों की चपत से पूरे वाइन ग्रुप में हडक़ंप मच गया है। पीडि़त किशोर कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को 75 लाख रुपये गिनकर ऑफिस के काउंटर में रखे गए थे। ऑफिस बंद कर वे घर चले गए। अगले दिन जब वे 21 जुलाई को सुबह 11 बजे ऑफिस पहुंचे, तो देखा कि काउंटर का लॉक टूटा हुआ था और कैश नदारद। ऑफिस में खाना बनाने वाला मुकेश कुमार भी गायब मिला। आसपास ढूंढा गया, फोन मिलाया गया, लेकिन वह किसी को झांसा देकर मोबाइल भी स्विच ऑफ कर चुका था। बाद में ऑफिस परिसर में लगे cctv फुटेज चेक किए गए, जिसमें मुकेश कुमार रात 10:14 बजे रुपए कट्टे में भरकर सिर पर रखे, आराम से चलते हुए नजर आया। उसने कट्टा ऑटो में रखा और फरार हो गया।फुटेज से साफ - 'भीतरघात' की पूरी प्लानिंग!
फुटेज देखकर यह साफ हो गया कि मुकेश कुमार ने इस चोरी की साजिश पहले से रची थी। मौका मिलते ही उसने काउंटर का लॉक तोड़ा और पूरे 75 लाख कैश पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह एक 'प्री-प्लान्ड' इंटरनल चोरी है, जिसमें आरोपी पूरी तैयारी के साथ आया और गया। सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। cctv फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान सुनिश्चित कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी के संकेत भी दिए हैं।from https://ift.tt/isZJYnO
No comments:
Post a Comment