इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जा रहे अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, February 13, 2019

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जा रहे अखिलेश यादव को एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में राज्यपाल को सौंपा गया ज्ञापन

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के शपथग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को बीते मंगलावर को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक दिया गया था. इसी मामले में एसपी-बीएसपी के 15 सदस्यीय संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राम नाइक को ज्ञापन सौंपा है. अखिलेश को रोके जाने से एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और उनके बीच नोक-झोंक हो गई थी. अखिलेश यादव ने इस पर ट्वीट कर विरोध दर्ज किया था. उन्होंने कहा कि उन्हें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी जाने से रोका जा रहा था. Lucknow: A 15-member joint delegation of SP-BSP submits a memorandum to Governor Ram Naik over the matter of Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav stopped at Lucknow Airport yesterday. pic.twitter.com/8DI9sHuy4K — ANI UP (@ANINewsUP) February 13, 2019 समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे  अखिलेश के इस ट्वीट के बाद लखनऊ और इलाहाबाद में जमकर हंगामा हुआ था. एसपी विधायकों और विधान पार्षदों ने राजभवन पर धरना भी दिया था. अखिलेश के ट्वीट के बाद समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर जमा हो गए थे और हंगामा किया था. विवाद बढ़ने पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि प्रयागराज में अराजकता न फैले, इसलिए अखिलेश को रोका गया है. इधर, अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोकने के मामले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में अभी भी तनाव की स्थिति बरकरार है. वहीं यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के नेताओं के बीच बढ़ते विवाद के चलते वहां पहले से ही पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ का उद्घाटन समारोह होना था अखिलेश ने ट्वीट किया था, एक छात्र नेता के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से सरकार इतनी डर रही है कि मुझे लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका जा रहा है. बता दें कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में मंगलवार को छात्रसंघ का उद्घाटन समारोह होना था. अखिलेश इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. वह लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंचे थे लेकिन उन्हें विमान पर चढ़ने से रोक दिया गया था. इस दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी एयरपोर्ट पर विमान के गेट को घेरकर खड़े हो गए थे.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi http://bit.ly/2Ik5Rzs

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages