हम साथ पढ़ते थे बताकर की दोस्ती, फिर हनीट्रैप में फंसाकर फरीदाबाद के बड़े बिजनसमैन से 2 करोड़ की ब्लैकमेलिंग - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, May 28, 2023

हम साथ पढ़ते थे बताकर की दोस्ती, फिर हनीट्रैप में फंसाकर फरीदाबाद के बड़े बिजनसमैन से 2 करोड़ की ब्लैकमेलिंग

फरीदाबाद: फरीदाबाद के एक उद्योगपति को हनीट्रैप में फंसाकर दो करोड़ रुपये वसूने के मामले में पुलिस ने नोएडा के एक सलून में काम करने वाली महिला और उसके पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। महिला ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को स्कूल फ्रेंड बताकर उद्योगपति को झांसे में लिया था। इसके बाद बहाने से नोएडा बुलाकर शारीरिक संबंध बनाया और ब्लैकमेल करने लगी। 2 करोड़ लेने के बाद पीड़ित से 5 करोड़ रुपये की और डिमांड की गई। इसके बाद उद्योगपति ने परिवार वालों को पूरी बात बताई। इसके बाद फरीदाबाद स्थित सेक्टर 8 थाने की पुलिस ने कार्रवाई की।पुलिस के अनुसार, सेक्टर-14 में रहने वाले एक उद्यमी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी फरीदाबाद में स्पेयर पार्ट्स बनाने की एक कंपनी है। कोरोना महामारी में लॉकडाउन के दौरान फेसबुक के जरिए एक महिला ने उनसे संपर्क किया।

कारोबार के नाम पर मांगी रकम

चैटिंग के दौरान पता चला कि महिला उनके साथ स्कूल में पढ़ती थी। महिला ने बताया कि वह शादीशुदा है। करीब 3 साल पहले महिला ने मिलने का ऑफर दिया और कहा कि इन दिनों वह नोएडा स्थित एक सैलून में काम करती है। वह महिला से मिलने के लिए नोएडा चले आए। आरोप है कि वहां पर महिला ने उद्योगपति के साथ सहमति से शारीरिक संबंध बना लिए। कुछ दिन बाद महिला ने कहा कि वह कोई कारोबार करना चाहती है। इसके लिए उसे 20 लाख रुपये की जरूरत है। उद्यमी ने उसे कई बार में 20 लाख रुपये दे दिए।

ब्लैकमेलिंग कर वसूले रुपये

कुछ समय बाद जब उन्होंने रुपये वापस मांगे तो महिला के पति ने कहा कि उन्हें बिजनेस में घाटा हो रहा है, इसलिए 20 लाख रुपये और दे दो। उद्यमी ने और रकम देने से इनकार किया तो महिला के पति ने कहा कि तुमने मेरी पत्नी के साथ गलत काम किया है। तुम्हारे खिलाफ रेप का केस दर्ज करवाएंगे। साथ ही घर आकर पत्नी को सारी बातें बताएंगे। इस बात से उद्यमी डर गए। पीड़ित ने घर में किसी को बताए बगैर 20 लाख रुपये और दे दिए।

वॉट्सऐप पर की रुपयों की डिमांड

आरोप है कि इसके बाद भी ब्लैकमेल करते रहे और बारी-बारी से 2 करोड़ रुपये हड़प लिए। उद्योगपति का कहना है कि रुपयों की डिमांड उसे वॉट्सऐप के जरिए मिलती थी। इसके कारण वह लगातार डिप्रेशन में जाने लगे। परिवार वालों ने उनसे परेशानी का कारण पूछा तो उन्होंने बिजनेस में घाटा होने की बात बता दी। आरोप है कि 3 दिन पहले महिला और उसके पति ने कहा कि 5 करोड़ रुपये और देने पर इस मामले को खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्होंने अपने परिवार वालों को पूरी जानकारी दी।

कंपनी में घुसकर की मारपीट

उद्यमी का कहना है कि शनिवार को वह अपनी पत्नी और चाचा के साथ कंपनी में मौजूद थे। आरोप है कि तभी आरोपी महिला और उसका पति जबरन कंपनी में घुस आए। गाली-गलौज करते उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी पत्नी को भी पीटा। मारपीट करते हुए डेढ़ करोड़ रुपये की रकम तत्काल देने को कहा। रकम न देने पर दिल्ली में रेप केस दर्ज कराने की धमकी दी। इस पर उद्यमी ने पुलिस को फोन कर दिया। इसके बाद आरोपी दंपती धमकी देते हुए फरार हो गए। सेक्टर-8 थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी दंपती के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। तथ्यों के हिसाब से आगे की कार्रवाई करेंगे।


from https://ift.tt/uW3yME4

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages