अहमदाबाद: दो महीने से क्रिकेट फैंस जिस दिन का इंतजार कर रहे थे वह एक दिन के लिए और बढ़ गया। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का फाइनल मैच अब 29 मई, सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले से निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक खिताबी भिड़ंत 28 मई, रविवार को होनी थी, लेकिन बारिश ने आईपीएल फाइनल के रंग को फीका कर दिया। हालांकि इसके बावजूद फैंस के मन में अब भी कई तरह के सवाल और आशंकाएं बनी हुई हैं।दरअसल गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैच को अब रिजर्व डे में खेला जाएगा। अगर रिजर्व डे में भी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं किया जा सके तो फिर कैसे तय किया जाएगा कि चैंपियन कौन बनेगे। ऐसे ही कई सवालों का जवाब हर कोई ढूंढना चाह रहा है।बता दें कि आईपीएल में ट्रॉफी को शेयर करने का नियम नहीं है। वहीं आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब फाइनल मैच को रिजर्व डे में खेला जाएगा। ऐसे में हर हाल में किसी एक टीम को विजेता घोषित करना ही पड़ेगा।तो क्या गुजरात बनेगी चैंपियन?अहमदाबाद के मौसम को लेकर जिस तरह का अनुमान लगाया जा रहा है उससे यह अशांका जताई गई है कि सोमवार को भी गरज के साथ बारिश हो सकती है। ऐसे में अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच पूरा नहीं होता है तो गुजरात की टीम बिना खेले ही चैंपियन बन सकती है। हालांकि पहले कोशिश ये की जाएगी कि किसी भी तरह से मैच को पूरा कराया जाए।दरअसल गुजरात इसलिए बिना खेले चैंपियन बन सकती है क्योंकि लीग स्टेज में सीएसके से उसका प्रदर्शन बेहतर रहा था। गुजरात ने लीग चरण में अपने में से 9 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और उसके पास 18 अंक थे। वहीं रन रेट के मामले में भी वह सीएसके से काफी बेहतर स्थिति में रही थी।वहीं सीएसके की बात करें तो लीग स्टेज में उनसे 14 में से अपने 8 मैच जीते थे जबकि एक मुकाबला उसका बारिश के कारण रद्द गया था। इस कारण उसके पास कुल 17 अंक रहे थे और वह पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही थी। ऐसे में बारिश अगर दूसरे दिन भी होता है तो सीएसके का खेल खराब हो सकता है।
from https://ift.tt/NYTbMmp
No comments:
Post a Comment