पाली: जिले में आज सुबह एक नशेडी युवक ने न सिर्फ एक वृद्धा की नृशंस हत्या कर दी बल्कि इसके बाद मृतका के चेहरे को नोंचकर खा गया। ऐसा करते वक्त आरोपी का मुंह भी मृतका के खून से सन गया। जब ग्रामीणों ने उसे इस प्रकार की अमानवीय हरकत करते हुए देखा तो उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
वृद्धा की हत्या कर खा गया चेहरा
घटना पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र की है। यहां शुक्रवार सुबह एक युवक बकरियां चराने के बाद खेत से हरी सब्जी लेकर अपने घर लौट रही वृ़द्धा की हत्या कर दी। आरोपी युवक ने वृद्धा के सिर में पत्थर से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद हैवानियत की सभी हदें पार करते हुए मृतका के चेहरे का मांस नोंचकर खा लिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने जब यह वाकया देखा तो वे भी सन्न रह गए। इसके बाद ग्रामीणों ने ही युवक को पकड़करपुलिस ने करवाया बांगड अस्पताल में भर्ती
आरोपी युवक ने ग्रामीणों को देखकर भागने का प्रयास तो किया। पर वह वहां से ज्यादा दूर भाग नहीं पाया। ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर दूर तक पीछा कर उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल आरोपी गिरफ्तार कर हाथ पांव बांधकर बांगड अस्पताल के जेल वार्ड में कडी सुरक्षा में रखा गया है, जिसकी पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से मुम्बई निवासी 24 साल के सुरेंद्र के रूप में हुई है।from https://ift.tt/BRm6Owc
No comments:
Post a Comment