जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव में बड़ी अनहोनी टल गई। शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट की विधायक की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी। गनीमत रही कि हादसे में वह बाल-बाल बच गईं। हादसा शनिवार को जलगांव तालुका के चोपडा जलगांव रोड पर करंज गांव के पास हुआ। विधायक लता सोनवणे अपने पति पूर्व विधायक प्रोफेसर चंद्रकांत सोनावणे के साथ वाहन से चोपडा से जलगांव आ रही थीं। जानकारी के मुताबिक, चोपडा से जलगांव आते समय सामने से आ रहे डंपर ने विधायक लता सोनवणे की इनोवा कार में टक्कर मार दी। हालांकि दोनों बाल-बाल बच पाए। दोनों को हल्की चोट आई है। उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अवाक रह गयाइस हादसे की जानकारी पूर्व विधायक चंद्रकांत सोनवणे ने दी है। पूर्व विधायक चंद्रकांत सोनवणे ने टिप्पणी की है कि इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और हम सौभाग्य की वजह से ही बच गए।
from https://ift.tt/31HKbQS
No comments:
Post a Comment