अहमदाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को तब एक बड़ा झटका लगा जब विकेटकीपर बल्लेबाज चोटिल होकर वापस पवेलियन लौट गए। ईशान को ये चोट कीपिंग या बैटिंग के दौरान नहीं लगी, बल्कि वह अपने ही साथी खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन की कोहनी से चोटिल हो गए। दरअसल जब जॉर्डन अपना ओवर खत्म कर वापस फील्डिंग के लिए जा रहे थे तो कैप पहनते वक्त उनकी से कोहनी ईशान की आंख में चोट लग गई। इस कारण उन्हें मैदान छोड़कर वापस जाना पड़ा।इसके बाद ईशान किशन की जगह मैच में विष्णु विनोद 16वें ओवर के बाद विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर उतरे। हालांकि बाद डॉक्टरों की टीम ने उन्हें अनफिट घोषित कर दिया जिसके कारण वे बल्लेबाजी के लिए भी मैदान पर नहीं उतर सके। ऐसे में ईशान की जगह विष्णु विनोद ही बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरेंगे।मैच में मुंबई ने जीता था टॉसमुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। हालांकि सिर्फ यही एक चीज थी जो मुंबई के पक्ष में गया लेकिन इसके बाद सबकुछ टीम के खिलाफ ही था। ऋद्धिमान साहा के विकेट के बाद शुभमन गिल ने मुंबई के गेंदबाजों की ऐसी पिटाई की जिसकी कोई हद नहीं रही।ईशान ने अपनी तूफानी बैटिंग के दौरान सिर्फ 49 गेंद में अपना शतक पूरा लिया। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 129 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 10 छक्के भी शामिल थे। उनकी इस दमदार पारी के कारण ही गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के खेल में 3 विकेट के नुकसान पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया।क्रिस जॉर्डन रहे सबसे महंगेक्रिस जॉर्डन मुंबई के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक महंगे रहे। जॉर्डन ने मैच में चार ओवर की गेंदबाजी के दौरान 56 रन खर्च कर डाले और इस दौरान उन्हें एक भी सफलता हासिल नहीं हुई। क्रिस जॉर्डन के अलावा आकाश मधवान ने 52 और पीयूष चावला ने 45 रन दिए। मुंबई की तरफ से सिर्फ पीयूष चावला और आकाश मधवाल ही दो ऐसे गेंदबाज रहे जिन्होंने टीम के लिए विकेट लिए। वहीं साई सुदर्शन ने 43 रन बनाकर खुद को रिटायर आउट किया।
from https://ift.tt/zDusFYQ
No comments:
Post a Comment