सुमित शर्मा, कानपुर: कानपुर () में शुक्रवार को जाजमऊ थाना क्षेत्र इलाके में गंगा में नहाने गए 6 बच्चे डूब () गए। इनमें से 4 को गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन दो बच्चों की मौत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्नान के वक़्त गंगा का बहाव अचानक तेज हो गया जिसके कारण स्नान कर रहे 6 बच्चे पानी में डूब गए। चीखपुकार के दौरान मौके पर मौजूद गोताखोरों ने दौड़ कर डूब रहे नितिन पांडे, निखिल निषाद, विवेक निषाद व आर्यन निषाद को बचा लिया, लेकिन लक्ष्य सिंह व शिवा निषाद को नही बचा सके जिससे दोनो की पानी में डूब कर मौत हो गई ।घटना के बाद बचाये गए किशोरों को को इलाज के लिए काशीराम ट्रामा सेंटर चकेरी भेजा गया । घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अपने बच्चों के शवों को देखा तो वहां चीख पुकार मच गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
from https://ift.tt/5De2Qlm
No comments:
Post a Comment