अभिषेक कुमार झा, वाराणसी: भारतीय कुश्ती संघ पर खेल मंत्रालय के सख्त एक्शन के बाद भी निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह ने वाराणसी में जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। अपने समर्थकों के साथ खुली गाड़ी में अभिवादन स्वीकार करते हुए संजय सिंह करीब 29 किमी लंबा रोड शो कर दिया। पत्रकारों से बात करते हुए संजय सिंह ने कहा कि जिन फैसलों के वजह से उनको निलंबित किया गया वो सभी फैसले संवैधानिक थे। वो खुद सरकार से दो दिन बाद जाकर स्थिति को साफ करने का प्रयास करेंगे। साथ ही संजय सिंह ने कहा कि अगर बात नहीं बनी तो वो इस फैसले के खिलाफ कानूनी सलाह भी लेंगे।खेल मंत्रालय के फैसले के बाद संजय सिंह पहली बार अपने गृह नगर वाराणसी पहुंच रहे थे। ऐसे में स्थानीय मीडिया के भी लोग उनका एक रिएक्शन लेने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां पर संजय सिंह के समर्थकों ने मीडिया से बातचीत करने से मना कर दिया। इसके बाद पड़ाव पहुंचने पर उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जिस फैसले की वजह से उनकी बर्खास्त की गई है, वह फैसला सभी 25 राज्यों के फेडरेशन के सदस्यों के सामने संवैधानिक रूप से लिए गए थे। वह इस फैसले के खिलाफ 2 दिन के बाद सरकार से जाकर बात करेंगे।
साक्षी, बजरंग का व्यक्तिगत मामला
अगर सरकार अपने रुख पर कायम रहती है तो वह इस फैसले के खिलाफ कानूनी सलाह भी लेंगे। क्योंकि उनका अध्यक्ष पद पर निर्वाचन पूरी तरह से संवैधानिक है। साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मेडल वापस करना या खेल छोड़ना उनका व्यक्तिगत मसला है।पूरे शहर में लगे पोस्टर बैनर
खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने के साथ ही फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय सिंह को निलंबित कर दिया था। साथ ही उनके द्वारा लिए गए सभी फैसलों पर भी रोक लगा दी थी। इस घटनाक्रम के बाद पहली बार संजय सिंह अपने गृह नगर वाराणसी पहुंचे। यहां पर उनके समर्थकों ने उनके स्वागत का भव्य इंतजाम किया था। एयरपोर्ट से लेकर पड़ाव स्थित भगवान अवधूत राम के आश्रम तक करीब 30 किलोमीटर लंबे रोड शो के रूप में संजय सिंह खुली गाड़ी में अभिवादन करते हुए पहुंचे। इस बीच जगह-जगह स्वागत के लिए उनके समर्थक भी मौजूद थे। संजय सिंह के काफिले में दर्जनों लग्जरी गाड़ियां थी, जिस से कई जगह पर जाम जैसी स्थिति भी देखने को मिली।from https://ift.tt/KOaP1Ad
No comments:
Post a Comment