कोरोना के नए वैरिएंट की दहशत के बीच दिल्ली AIIMS की नई गाइडलाइन, स्क्रीनिंग के साथ कोविड मरीजों के लिए अलग बेड - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Wednesday, December 27, 2023

कोरोना के नए वैरिएंट की दहशत के बीच दिल्ली AIIMS की नई गाइडलाइन, स्क्रीनिंग के साथ कोविड मरीजों के लिए अलग बेड

नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट JN1 का पहला मामला सामने आ गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग में इस केस की पहचान हुई है। इस बीच एम्स दिल्ली ने बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं। नई गाइडलाइंस कोविड-19 के संदिग्ध या पॉजिटिव मामलों के लिए जारी की गई है। बता दें कि एम्स दिल्ली के निदेशक ने बुधवार को कोविड-19 आकस्मिक उपायों पर अस्पताल के सभी विभागों के प्रमुखों के साथ बैठक की। मीटिंग में, कोविड-19 परीक्षण पर नीति, पॉजिटिव रोगी और उनके अस्पताल में भर्ती होने पर चर्चा की गई। एम्स में आने वाले लोगों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। एम्स ने जारी किए नए दिशानर्देश प्रबंधन की ओर से निर्देशित कोविड-19 परीक्षण नीति के अनुसार,SRI (गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण) वाले रोगियों के लिए परीक्षण किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ के अनुसार लक्षण, तीव्र श्वसन संक्रमण, पिछले 10 दिनों के भीतर खांसी और शुरुआत के साथ लगातार बुखार होना भी शामिल है। बैठक के बाद कार्यालय ज्ञापन जारी किया गया। इसने संस्थान के सभी विभागों को कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले रोगियों के प्रबंधन के लिए अपने-अपने वार्डों में मरीजों की देखभाल करने के लिए कहा है।बिंदुओं से समझिए ➤मेमोरेंडम के अनुसार, C6 वार्ड में 12 बिस्तर गंभीर रूप से बीमार COVID-19 रोगियों के लिए आरक्षित किए जाएंगे। इसमें यह भी कहा गया है कि आपातकालीन विभाग में एक स्क्रीनिंग ओपीडी कोविड-जैसे लक्षणों वाले रोगियों की जांच करेगी और उनके मेडिकल जरूरतों के आधार पर उन्हें अलग-अलग करेगी।➤नए निजी वार्ड में कमरा नंबर 1 से 12 तक का इस्तेमाल COVID-19 पॉजिटिव ईएचएस लाभार्थियों के अस्पताल में भर्ती के लिए किया जाएगा।➤मेमोरेंडम में आगे कहा गया है कि मस्जिद मोथ कैम्पस में नए ब्लॉकों में इंजीनियरिंग कार्यों के लिए ईएसडी को जल्द से जल्द मस्जिद मोथ कैम्पस में स्थित सभी नए ब्लॉकों में यूवीजीए फिल्टर और HEPA फिल्टर लगाने की आवश्यकता है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में जेएन.1 वेरिएंट संक्रमण का पहला मामला सामने आया है।दिल्ली में सामने आया जेएन1 का नया वैरिएंटदिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि दिल्ली में ओमीक्रोन के सब वैरिएंट जेएन. 1 का पहला मामला सामने आया है। जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 3 नमूनों में से एक JN.1 है और अन्य दो ओमीक्रोन हैं। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि 26 दिसंबर तक देश में कुल 110 JN.1 COVID वैरिएंट के मामले सामने आए हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने हाल ही में JN.1 को अपने मूल वंश BA. 2.86 से अलग, रुचि के एक प्रकार के रूप में वर्गीकृत किया है। हालांकि, जोर देकर कहा कि वर्तमान साक्ष्यों के आधार पर जेएन. 1 की ओर से जोखिम कम है।


from https://ift.tt/StBlhR8

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages