जैसलमेर : पाकिस्तान की ओर से लगातार भारत में घुसपैठ की कोशिश की जाती है। लेकिन बीएसएफ की पैनी नजर के आगे पाक के मंसूबे नाकाम हो जाते हैं। वहीं पुलिस भी सरहदी इलाकों में अलर्ट मोड में रहती है। लेकिन इन सबके बावजूद भारत-पाक सरहद पर बसे सरहदी जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां जैसलमेर में रविवार को एक ऐसा मामला सामने आया है, जो बॉर्डर इलाकों में पुलिस की सजगता और मुस्तैद चौकसी दर्शाता है। दरअसल, जिले के सरहद से सटे देश के अंतिम पुलिस थाना तनोट क्षेत्र में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। दोनों संदिग्ध सरहदी क्षेत्र के सम क्षेत्र में तीन दिन से ठहरे थे। इस संबंध में उनके द्वारा पुलिस को कोई भी सूचना नहीं दी गई थी। इसके बाद पुलिस को सूचना मिलने के पर थानाधिकारी खुशालचन्द ने दोनो संदिग्धों को हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियों को सौंपा है। यहां सुरक्षा एजेंसियां दोनो संदिग्धों से संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है।
प्रतिबंधित क्षेत्र में रुकने वालों को लिया हिरासत में
बता दें कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रतिबंधित इस क्षेत्र में बिना परमिशन रुकना कानूनी जुर्म है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलीगढ़ निवासी शाहनवाज खान और मध्य प्रदेश के दतिया के निवासी संतराम कछवाह यहां घूमते मिले हैं। बता दें कि जिला पुलिस और बीएसएफ लगातार सरहदी इलाकों में संदिग्ध लोगो पर पैनी नजर रखे हुए है। जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त लोगों पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए है। इसके चलते कई संदिग्ध लोगों को पहले भी दबोचा जा चुका है।from https://ift.tt/icZwoDN
No comments:
Post a Comment