जयपुर/नई दिल्ली : राजस्थान में बीजेपी की ओर से अब मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कवायद जारी हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी साथ हैं। सियासी गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है। मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरे को नए मंत्रिमंडल के गठन से जोड़कर देखा जा रहा है। दिल्ली पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर उनसे मुलाकात की है। यह भी बताया जा रहा है कि सीएम ने अन्य केंद्रीय नेताओं ने इस दौरान मुलाकात की है। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद नए मंत्रिमंडल की तस्वीर साफ हो जाएगी। जानकारी के अनुसार अगगले दो तीन दिनों में नई कैबिनेट का गठन हो सकता है। इधऱ , जानकारी यह भी मिली है कि दिल्ली में आला नेताओं से मुलाकात के बाद सोमवार को सीएम भजनलाल ब्यूरोक्रेसी की पहली मीटिंग लेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार के नए फैसले भी सामने आ सकते हैं।
जेपी नड्डा के आवास पर बैठक में निकलेगा कुछ निष्कर्ष
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद थे। शिष्टाचार भेंट के बाद अब मुख्यमंत्री भजनलाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच थे, जहां बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इसको लेकर सियासी कयास है कि अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ मुलाकात के बाद नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है। माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल में किन-किन चेहरों को जगह दी जाएगी, इसको लेकर चर्चा हो चुकी है। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल के चेहरों के नाम फाइनल होने की संभावनाएं बताई जा रही है।मंत्रिमंडल का निर्णय कब होगा फाइनल? इस पर संशय
सियासत में माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल दिल्ली नए मंत्रिमंडल के गठन को लेकर शीर्ष नेतृत्व के पास चर्चा के लिए गए हैं। उम्मीद यही जताई जा रही है कि दिल्ली में मुलाकात के बाद ही मंत्रिमंडल को लेकर कोई तस्वीर सामने आ सकती है। वही मंत्रिमंडल का गठन कब तक होगा? इसको लेकर संशय बना हुआ है। बीजेपी हिंदू धर्म के मान्यताओं के अनुसार चलती है। ऐसे में रविवार से 'मलमास' शुरू हो चुका है। ऐसे में हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार कोई भी शुभ काम इस मलमास के समय वर्जित माना जाता है। ऐसे में चर्चा है कि क्या बीजेपी मलमास के दौरान अपने मंत्रिमंडल का गठन नहीं करेगी? । हालांकि यही कहा जा रहा है कि पार्टी ने नाम तय कर दिए हैं। वहीं कुछ जानकार विशेषज्ञों का मानना है कि हो सकता है बीजेपी अभी मंत्रिमंडल के नाम को लेकर एक खाका तैयार कर ले और मलमास उतारने के बाद अपने मंत्रिमंडल की घोषणा कर सकती है। हालांकि यह सब अटकलें हैं। अब यह तो आने वाले एक-दो दिनों में ही साफ हो पाएगा कि आखिर बीजेपी कब तक अपना मंत्रिमंडल गठन करती है।from https://ift.tt/9aWfSdj
No comments:
Post a Comment