बिहार में जानलेवा हुआ टेम्प्रेचर, लू से गई 13 लोगों की जान, आरा में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों की भी मौत - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, May 30, 2024

बिहार में जानलेवा हुआ टेम्प्रेचर, लू से गई 13 लोगों की जान, आरा में इलेक्शन ड्यूटी पर तैनात तीन कर्मचारियों की भी मौत

पटना: बिहार में हिट वेव का कहर जारी है। भोजपुर जिले में आरा लोकसभा के साथ-साथ अगिआंव विधानसभा उपचुनाव के लिए 1 जून को वोट डाले जाने हैं। इसको लेकर चुनाव में कर्मियों की ड्यूटी लगी हुई है। अचानक इस हीट वेव की चपेट में आने से गुरुवार को पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें तीन चुनावकर्मी शामिल हैं। अचानक कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसमें चुनाव कार्य में लगे आरा के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी राजेश राम, गोपालगंज से आए हुए होमगार्ड जवान धनराज सिंह शामिल रहे।

आरा में पांच की मौत

इसके अलावा आरा के नाला रोड निवासी कर्मचारी रविंद्र भूषण, आरा के नवादा रोड के रहने वाले कर्मचारी एमडी आसीन और मुजफ्फरपुर के सिंचाई विभाग के कर्मी संजय कुमार सिंह की भी हीट वेव से मौत हो गई। कई लोग बीमार बताए जा रहे हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस संदर्भ में भोजपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लगे तीन कर्मियों की हीट वेव से मौत हुई है। उनको अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनको बचाया नहीं जा सका। लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट के साथ स्वास्थ्यकर्मियों की व्यवस्था की गई है। ताकि किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।

भीषण गर्मी जारी

उधर, अन्य जिलों से भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहने के बीच लू के कारण आठ लोगों की मौत हो जाने की आशंका जतायी गयी है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने मौतों की संख्या की पुष्टि करते हुए यह स्पष्ट किया कि मौत के कारणों का तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बिहार के कई हिस्सों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस पार कर जाने के साथ बृहस्पतिवार को सबसे अधिक तापमान बक्सर में 47.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

कई जिलों से मौत की सूचना

आपदा प्रबंधन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अरवल, बक्सर, रोहतास और बेगुसराय जिलों में संदिग्ध लू से आठ लोगों की मौत की खबर है। मौत के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं लगाया जा सका है क्योंकि अधिकतर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया । फिलहाल हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। कुछ पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है। राज्य में भीषण गर्मी के बीच बिहार सरकार ने बुधवार को सभी निजी और सरकारी स्कूलों, कोचिंग संस्थानों और आंगनवाड़ी केंद्रों को आठ जून तक बंद करने का आदेश दिया। हालांकि चिलचिलाती धूप के कारण शेखपुरा, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण समेत कई क्षेत्रों से सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बेहोश होने की घटनाएं सामने आई हैं। सरकारी स्कूल विद्यार्थियों के लिए बंद हैं, शिक्षकों के लिए नहीं।

लू से बचने की सलाह

मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में भीषण गर्मी जारी रहेगी। राज्य के जिन अन्य स्थानों पर तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया उनमें औरंगाबाद (46.1 डिग्री सेल्सियस), डेहरी (46 डिग्री सेल्सियस), गया (45.2 डिग्री सेल्सियस), अरवल (44.8 डिग्री सेल्सियस) और भोजपुर (44.1 डिग्री सेल्सियस) शामिल हैं। बिहार की राजधानी पटना में आज अधिकतम तापमान और 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आपदा प्रबंध विभाग के अधिकारी ने कहा कि लोगों को सलाह दी जाती है कि वे लू और निर्जलीकरण से बचें।


from https://ift.tt/RhYGa1I

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages