भारत में अगले साल खुल सकता है एक और अमेरिकी कॉन्सुलेट, जानें यूएस एंबेसडर एरिक गार्सेटी क्या बोले - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, May 24, 2024

भारत में अगले साल खुल सकता है एक और अमेरिकी कॉन्सुलेट, जानें यूएस एंबेसडर एरिक गार्सेटी क्या बोले

: भारत में बेंगलुरु में अगले साल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास खुल सकता है। भारत में न शुक्रवार (24 मई) को यह संभावना जताई। उन्होंने कहा कि वह आने वाले वर्ष में स्थापित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।एरिक गार्सेटी ने कहा, ''आपमें से कुछ लोग जो बेंगलुरु से हैं, वे जानते होंगे और एक बार फिर यह सुनकर उत्साहित होंगे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की राजकीय यात्रा के दौरान उन्होंने और (अमेरिकी) राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की थी कि हम एक नहीं, बल्कि भारत में हमारे शीर्ष पांच मेजबानों में दो और वाणिज्य दूतावास खोलेंगे और उनमें से एक यहीं बेंगलुरु में होगा... कभी-कभी इसमें 5-10 साल लग जाते हैं लेकिन मैंने कहा है, देखते हैं कि क्या हम इसे आने वाले साल में पूरा कर सकते हैं।''

'अमेरिका की ओर से कुछ प्रक्रियाएं पूरी की जानी हैं'

अमेरिकी राजदूत यूएस कमर्शियल सर्विस (यूएससीएस) और यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित अमेरिका-भारत अंतरिक्ष सहयोग सम्मेलन बोल रहे थे। अप्रैल के मध्य में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बेंगलुरु में कहा था कि भारतीय अधिकारी बेंगलुरु में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास की स्थापना पर नजर रख रहे हैं और अमेरिका की ओर से कुछ प्रक्रियाएं पूरी की जानी हैं।

नए दूतावासों को लेकर भारत-अमेरिका ने साझा बयान में क्या कहा था?

22 जून, 2023 को अमेरिका और भारत की ओर से जारी का एक साझा बयान में कहा गया था, ''हमारी रणनीतिक साझेदारी में तेजी से वृद्धि और यात्रा की मांग के अनुरूप, दोनों पक्ष एक-दूसरे के देशों में नए वाणिज्य दूतावास खोलने का इरादा रखते हैं। अमेरिका भारत में बेंगलुरु और अहमदाबाद शहरों में दो नए वाणिज्य दूतावास खोलने की प्रक्रिया शुरू करने का इरादा रखता है। भारत इस साल के अंत में सिएटल में अपने नए वाणिज्य दूतावास को चालू करने के लिए कदम उठाएगा, और अमेरिका में संयुक्त रूप से पहचाने गए स्थानों पर दो नए वाणिज्य दूतावास खोलेगा।''

क्यों अहम है एरिक गार्सेटी का बयान?

घोषणा के लगभग एक साल बाद बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास की स्थापना के बारे में कोई महत्वपूर्ण घोषणा नहीं की गई थी। शुक्रवार को आया गार्सेटी का बयान अहम है क्योंकि यह न केवल अमेरिका की प्रतिबद्धता को दोहराता है बल्कि एक अस्थायी समयरेखा (टाइमलाइन) भी निर्धारित करता है।


from https://ift.tt/A7IKQg2

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages