गर्मी से मचा हाहाकार, हमीरपुर में 48 घंटे में 24 लोगों की मौत - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, June 1, 2024

गर्मी से मचा हाहाकार, हमीरपुर में 48 घंटे में 24 लोगों की मौत

पंकज मिश्रा, हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में हीट स्ट्रोक का सितम लगातार जारी है। पिछले 48 घंटे में ही यहां गर्मी और लू की चपेट में आने से 20 से ज्यादा लोगों की सांसें थम गई हैं, जबकि तमाम लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शनिवार को भी यहां अधिकतम पारा 46.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। न्यूनतम पारा 41 डिग्री सेल्सियस रहा है।हमीरपुर समेत समूचे बुंदेलखंड क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से गर्मी और लू का कहर जारी है। नौतपा में पड़ रही प्रचंड गर्मी से यहां लोगों का जीना ही दुश्वार हो गया है। पिछले 48 घंटे के अंदर हमीरपुर जिले में 24 लोगों की गर्मी और लू से मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग इसकी चपेट में आकर इलाज करा रहे हैं। सुमेरपुर क्षेत्र के कुंडौरा गांव निवासी सत्य सूदन (70) अपनी भतीजियों की ससुराल जालौन के पिपराय गांव गए थे। वापस लौटकर जैसे ही वह घर आए तो उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां शनिवार को मौत हो गई।कुंडौरा गांव की मुलिया वाल्मीकि (65) बीते रोज बकरियां चराने खेत गई थीं। घर आने के बाद उसकी रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। जब तक परिजन उसे नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाने की तैयारी करते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। सुमेरपुर कस्बे के गैस एजेंसी मार्ग निवासी रामगोपाल सोनकर (70) की लू लगने से मौत हो गई। कुरारा क्षेत्र के कुशौलीरपुरवा गांव निवासी कौशल किशोर यादव (38) की लू लगने से मौत हो गई। ये अपने खेत गया था, जहां हीट स्ट्रोक से बेहोश होकर खेत में गिर पड़ा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। जलाला भटपुरा गांव में भी बब्बू (50) की गर्मी और लू से मौत हो गई।हमीरपुर जिले के मौदहा क्षेत्र के रतौली गांव की अंजना (23) और भुगैचा गांव निवासी गया प्रसाद (75) की हीट स्ट्रोक से मौत होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। बिंवार क्षेत्र के लदार गांव में फूला (48) और सरस्वती (70) के अलावा राजा भैया की छह माह की नातिन की लू लगने से मौत हो गई। इससे पहले बांदा के खप्टिहा गांव निवासी कारीगर छेदीलाल (45) की मौदहा कस्बे में वन रेंजर जाहुरुल्ला के फार्म हाउस में हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। मौदहा सीएचसी के अधीक्षक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि इस समय गर्मी और लू को लेकर सभी लोगों को ज्यादा ही सावधानी बरतनी होगी।

एक थाना क्षेत्र में ही मासूम बच्ची समेत पांच लोगों की मौत

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कैथी गांव की अंशिका (5) की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई, जिससे परिजन बदहवाश है। सुमेरपुर कस्बे के इमिलिया थोक मुहाल में शिवदेवी मिश्रा (70), रामअवतार तिवारी (75) और गायत्री वर्मा (65) की गर्मी और लू लगने से मौत हो गई है। इसी थाना क्षेत्र केभौंरा गांव में हरीश चन्द्र निषाद का छह दिन का नवजात पुत्र की हीट स्ट्रोक से मौत हो गई। सरीला कस्बे के भगवानदास स्वर्णकार (60) गर्मी और लू से बीमार हो गया। जिसे इलाज के लिए उरई मेडिकल कालेज भेजा गया था, जहां उसकी मौत हो गई। तुरना के कालीचरण (65) अपने नाती धर्मेन्द्र के साथ राठ आया था, जो हीट स्ट्रोक से गश खाकर सड़क पर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई। सीएचसी राठ के डॉ. अखिलेश सिंह ने बताया कि गर्मी के कारण इसका शरीर अकड़ सा गया है।

अबकी बार नौतपा ने एक दशक का रिकार्ड तोड़ा

इस साल नौतपा में पड़ रही प्रचंड गर्मी और लू ने पिछले कई सालों के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। शनिवार को यहां हमीरपुर में तापमान फिर 46.2 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। न्यूनतम पारा 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। दैवीय आपदा विभाग के विशेषज्ञ प्रियेश रंजन मालवीय ने बताया कि इस बार गर्मी ने पिछले कुछ दशक के रिकार्ड तोड़ दिए हैं। बताया कि वर्ष 2018 में ही अधिकतम पारा 45 डिग्री सेल्सियल दर्ज किया गया था, लेकिन अबकी बार यहां पारा 46 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। शरीर को झुलसाने वाली गर्मी के कारण यहां हाइवे और बाजार में सन्नाटा पसर जाता है। प्रचंड गर्मी से बचने के लिए आम लोग देर शाम तक घरों में ही दुबके रहते हैं। यहां के पंडित दिनेश दुबे और पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि नौतपा में सूर्य पृथ्वी के काफी नजदीक आ जाते हैं, जिससे प्रचंड गर्मी पड़ रही है। नौतपा 3 जून तक चलेगा।


from https://ift.tt/X8SrKzQ

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages