BJP के क्लीन स्वीप के सपना होगा पूरा? एग्जिट पोल के नतीजों के CM भजनलाल ने की यह भविष्यवाणी - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Sunday, June 2, 2024

BJP के क्लीन स्वीप के सपना होगा पूरा? एग्जिट पोल के नतीजों के CM भजनलाल ने की यह भविष्यवाणी

जयपुर : लोकसभा चुनाव के चलते बीती शाम आए एग्जिट पोल के आंकड़ों के बाद राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों में ही खलबली मची हुई हैं। जहां एक और एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को आधा दर्जन सीटों पर बढ़त बताने के बाद कांग्रेस काफी उत्साहित है। उधर, एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी का तीसरी बार क्लीन स्वीप करने का सपना अधूरा होता हुआ दिखाई दे रहा हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एग्जिट पोल के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने एग्जिट पोल के दावों को खारिज करते हुए राजस्थान की सभी सीटों पर जीत हासिल करने का दावा किया है।

बीजेपी राजस्थान में फिर से करेगी क्लीन स्वीप की हैट्रिक

एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार भाजपा की सीटें कम बताई गई है। इस पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए इन दावों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी 2014 और 2019 की तरह फिर से 2024 में 25 की 25 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन की उम्मीदे सिमटती हुई दिखाई दे रही हैं। विपक्ष पूरी तरह हताश हैं। उन्होंने राजस्थान में फिर से क्लीन स्वीप करने का दावा किया है।

विपक्ष के बाद पास पीएम का कोई चेहरा नहीं

एग्जिट पोल आने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल ने रविवार को इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं है, लेकिन बीजेपी, एनडीए ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा हैं। दिल्ली में आप और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं, तो फिर पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ, जो वहां एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि देश में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और पीएम मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

राजस्थान में एग्जिट पोल के आंकड़ों ने क्या बताया

लोकसभा चुनाव को लेकर सातवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद कल शाम एग्जिट पोल के आंकड़े आए। इसमें राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों को लेकर भी विभिन्न सर्वे की रिपोर्ट आई है। इनमें इंडिया टुडे एक्सेस माय इंडिया की सर्वे रिपोर्ट में बीजेपी को 16 से 19 सीट, कांग्रेस को 5 से 7 और अन्य को 0 से 2 सीटों के जीतने की सम्भावना बताई है। इसी तरह एबीपी सी वोटर सर्वे में बीजेपी को 21 से 23, कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को शून्य बताया है। न्यूज़ 18 ने बीजेपी को 18 से 23, कांग्रेस को 2 से 7 और अन्य को शून्य बताया हैं। इधर, चाणक्य ने बीजेपी को 19 से 25, कांग्रेस को 0 से 4 और अन्य को शून्य से दो सीटें जीतने की संभावना बताई हैं। इंडिया टीवी सीएनएक्स ने बीजेपी को 21 से 23, कांग्रेस को 2 से 4 और अन्य को शून्य बताया है। इसी तरह TV9 पोल स्ट्रेट ने बीजेपी को 19, कांग्रेस को 5 और अन्य को एक सीट मिलने की संभावना जताई हैं।


from https://ift.tt/vUYDlBG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages