आखिरी गेंद पर नहीं लगा छ्क्का, सांस थामने वाले मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 10, 2024

आखिरी गेंद पर नहीं लगा छ्क्का, सांस थामने वाले मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया

न्यूयॉर्क: साउथ अफ्रीका ने टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे छोटा टोटल डिफेंड करते हुए इतिहास रच दिया। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी स्टेडियम में सोमवार रात सांस थामने वाले रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया। इसी के साथ प्रोटियाज मौजूदा वर्ल्ड कप के सुपर-8 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई। अपने गेंदबाजों के कातिलाना प्रदर्शन के बूते बांग्लादेश ने पहले सितारों से सजी साउथ अफ्रीकी टीम को सिर्फ 113 रन पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज इस छोटे से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाए और जीत से चार रन दूर गए। बांग्लादेश को आखिरी ओवर में 11 तो आखिरी गेंद में जीत के लिए छह रन चाहिए थे। स्पिनर केशव महाराज की फुल टॉस पर तस्कीन अहमद अगर छक्का मार देते तो बांग्ला टाइगर्स मुकाबला जीत जाती। केशव महाराज ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट जरूर निकाले, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड 44 गेंद में 46 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन को मिला।सुपर-8 में पहुंची साउथ अफ्रीकाग्रुप डी में तीन मैच में तीन जीत के साथ अब साउथ अफ्रीका नंबर वन पोजिशन पर है। इसी के साथ साउथ अफ्रीका सुपर-8 राउंड में क्वालीफाई करने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम भी बन गई। इस ग्रुप की दूसरी टीम में नेपाल, श्रीलंका और बांग्लादेश है। दक्षिण अफ्रीका के 114 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश तौहीद हृदय (37 रन, 34 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और महमूदुल्लाह (20 रन, 27 गेंद, दो चौके) के बीच पांचवें विकेट की 44 रन की साझेदारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 109 रन ही बना सका। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से महाराज ने 27 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि एनरिच नोर्किया ने 17 और कागिसो रबाडा ने 19 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए। मार्को यानसेन ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन दिए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बांग्ला बॉलर्स की मेहनत बेकारबांग्लादेश की ओर से तंजीम हसन साकिब ने 18 रन देकर तीन जबकि तास्किन अहमद ने 19 रन देकर दो विकेट हासिल किए। मुस्ताफिजुर रहमान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 18 रन दिए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसे तंजीम हसन साकिब और तस्किन अहमद ने गलत साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। साउथ अफ्रीका ने पांचवें ओवर में 23 रन तक ही चार विकेट गंवा दिए। रीजा हैंड्रिक्स (00), क्विंटन डिकॉक (18), एडन मार्करम (4), ट्रिस्टन स्टब्स (00) सस्ते में निपट गए। हेनरिक क्लासेन (44 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों से 46 रन) और डेविड मिलर (29 रन, 38 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के बीच पांचवें विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी के बूते साउथ अफ्रीका 113 रन के स्कोर तक पहुंच पाई।


from https://ift.tt/ylZMemk

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages