US के 4 इंस्ट्रक्टर्स पर चीन में चाकू से हमले ने बढ़ाया तनाव, अमेरिकी राजदूत बोले- गुस्सा आ रहा है... - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, June 11, 2024

US के 4 इंस्ट्रक्टर्स पर चीन में चाकू से हमले ने बढ़ाया तनाव, अमेरिकी राजदूत बोले- गुस्सा आ रहा है...

Iowa College Instructors Attacked In China: चीन के जिलिन प्रांत के जिलिन शहर स्थित बेइशन पार्क में सोमवार (10 जून) को टहलते वक्त अमेरिका के आयोवा के के चार प्रशिक्षकों पर चाकू से हमले का मामला चीन और अमेरिका के बीच तनाव की ताजा वजह बनता नजर आ रहा है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच चीन में अमेरिकी राजदूत आर निकोलस बर्न्स ने मंगलवार (11 जून) को कहा कि वह आयोवा कॉलेज के चार प्रशिक्षकों पर चाकू से किए गए हमले से क्रोधित और बहुत परेशान हैं।अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं चीन के जिलिन में 3 अमेरिकी नागरिकों और आयोवा के एक गैर-नागरिक निवासी पर चाकू से किए गए हमले से क्रोधित और बहुत परेशान हूं।'' वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही हैं। चीनी विदेश मंत्रालय ने पहले पुष्टि की थी कि कॉर्नेल कॉलेज के प्रशिक्षकों पर सोमवार को उत्तरपूर्वी प्रांत जिलिन के एक पार्क में हमला किया गया। साथ ही उसने इस घटना से चीन और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों पर किसी प्रभाव के बारे में चिंताओं को कम किया था।

चीन में अमेरिकी प्रशिक्षकों पर हमला मामले में एक संदिग्ध गिरफ्तार

अधिकारियों के मुताबिक, चारों पीड़ित उत्तरपूर्वी शहर जिलिन में चीन के बेइहुआ विश्वविद्यालय (Beihua University) में पढ़ाते हैं। इन लोगों पर हमला किस वजह से हुआ, अभी यह साफ नहीं हो पाया है। जिलिन शहर की पुलिस ने मंगलवार (11 जून) को दोपहर में एक बयान में कहा कि 55 वर्षीय कुई नामक एक स्थानीय व्यक्ति को हमले के आरोप में हिरासत में लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार की सुबह बेइशन पार्क में टहलते वक्त कुई एक विदेशी से टकरा गया था। उसके बाद कुई ने उस विदेशी और उसके साथ मौजूद तीन अन्य विदेशियों पर चाकू से हमला कर दिया। वहीं, बीच-बचाव करने उतरा एक चीनी पर्यटक भी घटना में घायल हो गया। पुलिस के बयान में कहा गया, ''सभी घायलों को उचित चिकित्सा उपचार दिया गया है और उनकी हालत जोखिम से बाहर है। मामले की आगे की जांच की जा रही है।''

आयोवा की प्रतिनिधि और कॉर्नेल कॉलेज के प्रेसिडेंट ने क्या कहा?

आयोवा की प्रतिनिधि एशले हिंसन ने कहा कि वह हैरान हैं उनकी टीम कॉर्नेल कॉलेज के संपर्क में है। उन्होंने कहा वह पीड़ितों की सुरक्षित वापसी के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। कॉर्नेल कॉलेज के प्रेसिडेंट जोनाथन ब्रांड ने एक बयान में कहा कि प्रशिक्षकों पर उस समय हमला किया गया जब वे बेइहुआ के एक फैकल्टी मेंबर के साथ पार्क में थे, जो बीजिंग से लगभग 1,000 किलोमीटर (600 मील) उत्तर-पूर्व में एक औद्योगिक शहर जिलिन के बाहरी हिस्से में है। सोमवार को चीन में सार्वजनिक अवकाश था।

वायरल हुआ वीडियो, लेकिन चीनी सोशल मीडिया से हटाया गया

घटना का वीडियो व्यापक तौर पर मीडिया में देखा जा रहा है, जिसमें चीन में चार घायल विदेशी जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, उनके पास पुलिस और लोग भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, चीन में घटना की लगभग सभी तस्वीरें और चर्चाएं हटा दी गई हैं, क्योंकि देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी सेंसरशिप है।


from https://ift.tt/A8emSbs

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages