1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, फर्जी कॉल और मैसेज पर लगेगी रोक, जानें और किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, August 23, 2024

1 सितंबर से लागू होंगे नए नियम, फर्जी कॉल और मैसेज पर लगेगी रोक, जानें और किन-किन चीजों पर पड़ेगा असर

नई दिल्ली: एक सितंबर से आपसे जुड़ी कई चीजें बदलने जा रही हैं। इसमें के नियम से लेकर फर्जी कॉल से छुटकारा तक शामिल हैं। दरअसल, हर महीने की एक तारीख को कई बदलाव होते हैं। इनमें एलपीजी सिलेंडर की कीमत से लेकर कई दूसरी चीजें शामिल होती हैं। काफी सरकारी और गैर-सरकारी कंपनियां भी अपने नियमों में बदलाव करती हैं। ज्यादातर ये नियम भी महीने की एक तारीख से ही बदलते हैं। इस बार भी एक सितंबर से कई नियम बदल रहे हैं। आपको इन नियमों में बारे में पता होता जरूरी है। इन बदलावों को असर आम व्यक्ति पर पड़ता है। 1. फर्जी कॉल पर लगेगी लगामएक सितंबर से फर्जी कॉल और मैसेज पर लगाम लग जाएगी। कुछ समय पहले ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए थे कि वे फर्जी कॉल और फर्जी मैसेज पर लगाम कसें। ट्राई ने फर्जी कॉल्स और मैसेज पर रोक लगाने के लिए एक बार फिर से सख्त गाइडलाइंस जारी की है। निर्देशों में कहा गया है कि सभी टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, बीएसएनएल आदि 30 सितंबर तक 140 मोबाइल नंबर सीरीज से शुरू होनेवाली टेलीमार्केटिंग कॉल और कमर्शियल मैसेजिंग को ब्लॉकचेन आधारित डीएलटी यानी डिस्ट्रीब्यूटेड लेजर टेक्नोलॉजी प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट कर दें। इसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि एक सिंतबर से इन नंबरों से आने वाली फर्जी कॉल और मैसेज पर रोक लग जाएगी। 2. क्रेडिट कार्ड के नियम में यह होगा बदलावHDFC क्रेडिट कार्ड: अगर आप एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि वह यूटिलिटी ट्रांजेक्शन पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय करेगा। इसके मुताबिक एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के ग्राहक हर महीने यूटिलिटी ट्रांजैक्शन में सिर्फ 2000 पॉइंट्स तक ही कमा पाएंगे। एचडीएफसी बैंक अब थर्ड पार्टी ऐप्स के माध्यम से एजुकेशन पेमेंट के लिए रिवॉर्ड पॉइंट नहीं देगा।IDFC फर्स्ट बैंक क्रेडिट कार्ड: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक भी क्रेडिट कार्ड से जुड़ा नियम एक सितंबर से बदलने जा रहा है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने कहा है कि वह क्रेडिट कार्ड पर लगने वाली देय न्यूनतम राशि को और कम कर देगा। इससे कार्ड होल्डर को पेमेंट करने में और आसानी होगी। साथ ही बैंक ने पेमेंट की तय तारीख को कम कर दिया गया है। बैंक ने पेमेंट की देय तारीख 18 से घटाकर 15 दिन कर दी है।3. टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाले के लिए भी हेलमेट जरूरीकिसी भी प्रकार के टू-व्हीलर (स्कूटर या बाइक) पर पीछे बैठने वाले शख्स के लिए भी एक सिंतबर से हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। हालांकि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत यह नियम पहले से ही लागू है, लेकिन काफी शहरों में इसका पालन नहीं किया जाता है। अब एक सितंबर से आंध्र प्रदेश के बड़े शहर विशाखापट्टनम में यह नियम लागू होने जा रहा है। इस नए नियम के तहत अब टू-व्हीलर चलाने वाले और पीछे बैठने वाले को हर हाल में हेलमेट पहनना होगा। अगर कोई इस नियम का पालन नहीं करता तो उसका 1035 रुपये का चालान काटा जाएगा। साथ ही तीन महीने के लिए लाइसेंस भी सस्पेंड किया जा सकता है। 4. एलपीजी के दामों में बदलावहर महीने की एक तारीख को एलपीजी के रेट रिवाइज्ड होते हैं। हालांकि एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़ेगी या कम होगी, यह जरूरी नहीं होता। ऑइल कंपनियों को हर महीने रेट रिवाइज करने जरूरी होते हैं। पिछले महीने एक अगस्त को 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 8.50 रुपये तक बढ़ गई थीं। वहीं 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था।


from https://ift.tt/KSHFgv7

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages