4000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी यह कंपनी, हीरे से जुड़ा है बिजनेस, जानें कैसा रहा है महंगे आईपीओ का हाल - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Saturday, August 24, 2024

4000 करोड़ रुपये का IPO लाएगी यह कंपनी, हीरे से जुड़ा है बिजनेस, जानें कैसा रहा है महंगे आईपीओ का हाल

नई दिल्ली: अगर आप आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो आपको लिए अच्छी खबर है। हीरे का कारोबार करने वाली कंपनी की सब्सिडरी कंपनी इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) 4 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी। इसके लिए कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास जरूरी पेपर जमा करा दिए हैं। इस आईपीओ में कंपनी 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करेगी। वहीं 2750 करोड़ रुपये के शेयर प्रोमोटरों द्वारा ओएफएस के जरिए जारी किए जाएंगे। सेबी के पास दाखिल किए गए पेपर्स के मुताबिक आईपीओ के तहत जारी किए जाने वाले प्रत्येक शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये होगी। इस प्रस्तावित IPO से IGI का मूल्य लगभग 3.5 बिलियन डॉलर से 4 बिलियन डॉलर होने की संभावना है।

कंपनी कहां खर्च करेगी पैसा?

आईपीओ के जरिए मिली ज्यादातर रकम का इस्तेमाल कंपनी दूसरी कंपनियों को खरीदने में खर्च करेगी। कंपनी का प्लान IGI बेल्जियम ग्रुप और IGI नीदरलैंड ग्रुप के अधिग्रहण का है। इसके अलावा कुछ रकम सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए भी खर्च की जाएगी।

कंपनी के बारे में जानें

ब्लैकस्टोन ने मई पिछले साल 570 मिलियन डॉलर में IGI को खरीदा था। यह खरीद शंघाई युयुआन टूरिस्ट मार्ट (जो फोसुन की सहायक कंपनी है) और रोलैंड लोरी (जो IGI के संस्थापक परिवार से हैं) से की गई थी। IGI भारत में सबसे बड़ी इंडिपेंडेंट सर्टिफिकेशन और मान्यता सर्विस प्रोवाइडर है। यह डायमंड, जड़े हुई ज्वैलरी और रंगीन स्टोन में सर्टिफिकेशन देती है। इसकी 10 देशों में 29 लैब्स और रत्न विज्ञान के 18 स्कूल हैं।

कैसी हालत है बड़े IPO की?

4 हजार करोड़ रुपये के आईपीओ को बड़ा आईपीओ कहा जा सकता है। हाल के कुछ सालों में इससे भी बड़ी-बड़ी रकम के आईपीओ आ चुके हैं। जानें, ऐसी ही कुछ कंपनियों के शेयरों की आज क्या स्थिति है:LIC IPO: इसका इश्यू साइज करीब 21 हजार करोड़ रुपये था। इसका आईपीओ मई 2022 में आया था। अभी इसके शेयर की कीमत 1,060.55 रुपये है। लिस्टिंग से लेकर अब तक निवेशकों को करीब 28 फीसदी का फायदा हुआ है।Paytm IPO: इसका इश्यू साइज करीब 18 करोड़ रुपये था। इस कंपनी का आईपीओ नंवबर 2021 में आया था। अभी इसके शेयर की कीमत 555.15 रुपये है। लिस्टिंग के बाद से लेकर अब तक इसने निवेशकों को करीब 64 फीसदी नुकसान दिया है।Coal India IPO: इस कंपनी का आईपीओ अक्टूबर 2010 में आया था। इसका इश्यू साइज करीब 15 करोड़ रुपये था। इसके शेयर की कीमत अभी 537.85 रुपये है। लिस्टिंग के बाद से इसने अभी तक निवेशकों को करीब 54 फीसदी प्रॉफिट दिया है।Reliance Power IPO: अनिल अंबानी की इस कंपनी का आईपीओ जनवरी 2008 को आया था। इसका इश्यू प्राइज करीब 12 हजार करोड़ रुपये था। इसके शेयर की कीमत अभी 34.48 रुपये है। लिस्टिंग से लेकर अब तक इसने निवेशकों को करीब 86 फीसदी नुकसान दिया है।SBI Card IPO: इस कंपनी का आईपीओ मार्च 2020 में आया था। इसका इश्यू साइज 10,341 करोड़ रुपये था। इस कंपनी के शेयर की कीमत अभी 716.90 रुपये है। लिस्टिंग से लेकर अब तक यह निवेशकों को करीब 30 फीसदी का नुकसान दे चुका है।


from https://ift.tt/A1harEL

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages