रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। पति की मौत के बाद पत्नी ने प्रशासन से ऐसी डिमांड की है कि हर कोई हैरान हो गया। दरअसल, दोनों की शादी को अभी 7 महीने हुए थे। विवाहित जीवन हंसी-खुशी चल रहा था, लेकिन एक दिन अचानक सब कुछ बदल गया। एक सड़क हादसे में पति की मौत हो गई। हादसे के बाद पत्नी और अन्य परिजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। इस दौरान पत्नी ने प्रशासन के सामने ऐसी मांग जो हैरान करने वाली है हालांकि प्रशासन उसे पूरा नहीं कर पाया। पत्नी ने अपने पति के वीर्य () को संरक्षित करने की डिमांड की थी।
रीवा जिले के चुरहट का है मामला
मामला रीवा जिले के चुरहट का है। चुरहट की रहने वाली नेहा सिंह की शादी जितेंद्र सिंह गहरवार से मई में हुई थी। हालांकि एक सड़क हादसे में जितेंद्र की मौत हो गई। पति के मौत की खबर सुन नेहा रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। उसने पुलिस और डॉक्टरों के सामने मांग रख दी कि उसके पति का स्पर्म सुरक्षित रखा जाए। उसने कहा कि वह आधुनिक चिकित्सा सुविधा का लाभ लेकर भविष्य में मां बन सके। नेहा कहा कि सात महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। इसलिए वह चाहती हैं कि उसके पति अब भले नहीं हैं पर वह उनको अपनी यादों में जीवत रख सके।प्रशासन ने कहा- अब ऐसा संभव नहीं
नेहा की मांग सुनकर प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। नेहा ने जब यह मांग रखी, उस समय मौत को 24 घंटे का समय बीत चुका था। संजय गांधी मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ राहुल मिश्रा और रीवा स्थित श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के फारेंसिक एक्सपर्ट रजनीश कुमार पांडे ने नेहा को समझाया कि अब स्पर्म प्रिजर्व करने की मांग को पूरा नहीं किया जा सकता। जितेंद्र सिंह गहरवार की मृत्यु के 24 घंटे पूरे हो चुके हैं। स्पर्म इस अवधि के बाद सुरक्षित नहीं रखा जा सकता।दो दिनों बाद हुआ पोस्टमार्टम
नेहा ने आरोप लगाया कि उसने स्पर्म सुरक्षित रखने की मांग पुलिस और डॉक्टरों के सामने हादसे के कुछ घंटों के बाद ही की थी। इसके बावजूद लापरवाही बरती गई और स्पर्म को सुरक्षित नहीं रखा गया। महिला के मांग पर अड़े रहने के कारण हादसे के दो दिन बाद शव का पोस्टमार्टम हो पाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के पिता व पत्नी नेहा को सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया।from https://ift.tt/aWerkMD
No comments:
Post a Comment