राजस्थान के चूरू में फिर बिछी बर्फ की सफेद चादर, मौसम के रंग ने बदल दिए नजारे - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 14, 2025

राजस्थान के चूरू में फिर बिछी बर्फ की सफेद चादर, मौसम के रंग ने बदल दिए नजारे

जयपुर/ चूरू: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते शुक्रवार को होली के मौके पर एक बार फिर राजस्थान का मौसम पलट गया। यहां राजस्थान के शेखावाटी अंचल चूरू, सीकर और झुंझूनूं जिले में बारिश और ओलावृष्टि होने की खबरें मिल रही हैं। एक पखवाड़े के भीतर चूरू जिले में ओलावृष्टि का कहर फिर हो गया। चूरू जिले के सादुलपुर इलाके के गांवों में धीमी गति से बीस मिनट तक बारिश हुई। साथ ही ओलावृष्टि होने के समाचार है। इससे जिले के सादुलपुर-राजगढ़ के किसानों को नुकसान हुआ है।

15 से 20 मिनट ओलावृष्टि हुई

दरअसल, शेखावाटी अंचल में शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप का प्रभाव था। इसके बाद मौसम ने पलटी मारी। देखते-देखते ही बादल छा गए। झुंझुनूं और चूरू जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम पांच बजे तेज हवाओं और गर्जना के साथ बारिश होनी शुरू हो गई। चूरू जिले के सादुलपुर इलाके से संबधित गावं थिरपाली छोटी, थिरपाली बड़ी, चांद गोठी, गोविंद सिंह का बास और मामराज का बास सहित आधा दर्जन अधिक गांवों में 20 मिनट तक बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरे। तेज बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने शुरू हो गए थे। ओलावृष्टि करीब 15 से 20 मिनट तक हुई।

इन इलाकों में भी हुई तेज बारिश

इस दौरान जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। इधर मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना में शनिवार को भी राजस्थान के 11 जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को श्रीगंगानगर जिले के कई इलाकों में भी बरसात हुई। इससे पहले गुरुवार को भी राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। जयपुर, सीकर, भरतपुर, दौसा, अलवर, बीकानेर और चूरू समेत कई जिलों में तेज बारिश हुई। चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़ और बानसूर में ओलावृष्टि भी हुई। प्रदेश के सीकर में सर्वाधिक 8 मिमी और अलवर में 2.4 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं।इससे पहले 28 फरवरी को हुई चूरू जिले में भयंकर ओलावृष्टि हुई थी। इस दौरान यहां कश्मीर जैसा नजारा बन गया था।


from https://ift.tt/frHeZ7y

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages