अमेरिका में खुद को एंबेसी का अधिकारी बताकर कॉल कर रहे जालसाज, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे बचें धोखाधड़ी से - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, March 14, 2025

अमेरिका में खुद को एंबेसी का अधिकारी बताकर कॉल कर रहे जालसाज, भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी, जानें कैसे बचें धोखाधड़ी से

वॉशिंगटन: दूतावास ने फर्जी कॉल को लेकर एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया कि धोखेबाज दूतावास से होने का दिखावा करते हुए लोगों को धोखा देने के लिए कॉल करते हैं। दूतावास ने कहा कि धोखेबाज भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों का दुरुपयोग कर कॉल कर रहे हैं। वे कहते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म, इमिग्रेशन फॉर्म में गलतियां हैं। पैसे देने पर ही ये गलतियां सुधारी जा सकती हैं। ऐसा न करने पर उन्हें निर्वासन या कारावास का सामना करना पड़ सकता है।एडवाइजरी में भारतीय दूतावास ने कहा, ''दूतावास के संज्ञान में यह बात लाई गई है कि कुछ धोखेबाज भारतीय दूतावास की टेलीफोन लाइनों का दुरुपयोग करके लोगों को ठगने के उद्देश्य से कॉल कर रहे हैं। इनमें से कुछ कॉल दूतावास के टेलीफोन नंबर (202-939-7000) से की गई दिखाई जाती हैं, जबकि अन्य केवल दूतावास की पहचान का इस्तेमाल करते हैं।

ऐसे भारतीय नागरिकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं धोखेबाज

भारतीय दूतावास ने कहा, ''ये धोखेबाज या तो क्रेडिट कार्ड विवरण आदि जैसी व्यक्तिगत जानकारी मांगते हैं या भारतीय नागरिकों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। वे अन्य बातों के साथ-साथ यह दावा करते हैं कि उनके पासपोर्ट, वीजा फॉर्म, इमिग्रेशन फॉर्म आदि में कुछ त्रुटियां हैं, जिन्हें पैसे देकर ठीक किया जा सकता है।साथ ही वे चेतावनी देते हैं कि अगर इन तथाकथित त्रुटियों को ठीक नहीं किया गया तो व्यक्ति को भारत निर्वासित किया जा सकता है या उन्हें यूएसए में कारावास हो सकता है।कुछ मामलों में, इन धोखेबाजों ने यह भी झूठा दावा किया है कि उन्हें दूतावास या भारत में अन्य अधिकारियों से ऐसी विशेषाधिकार प्राप्त जानकारी प्राप्त हुई है। वीजा आवेदकों को भी दूतावास के नाम पर ऐसे कॉल आ रहे हैं।

ये है भारतीय दूतावास असली ईमेल डोमेन

दूतावास ने एजवाइजरी में कहा, ''यह पुष्टि की जाती है कि दूतावास के कोई भी अधिकारी किसी भी भारतीय या विदेशी नागरिक से व्यक्तिगत जानकारी मांगने के लिए कोई टेलीफोन कॉल नहीं करते हैं। अगर किसी मौजूदा आवेदक से कोई अतिरिक्त दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसे केवल ईमेल डोमेन @mea.gov.in से आने वाले ईमेल के माध्यम से मांगा जाता है।''

'व्यक्तिगत जानकारी न दें या कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें'

दूतावास ने कहा, ''भारतीय दूतावास आम जनता को सलाह देता है कि वे भारतीय दूतावास के नाम से की गई किसी भी संदिग्ध टेलीफोन कॉल पर ध्यान न दें। उन्हें यह भी सलाह दी जाती है कि वे ऐसी कॉल के जवाब में कोई भी व्यक्तिगत जानकारी न दें या कोई भी पैसा ट्रांसफर न करें। वे ऐसे मामलों को दूतावास के ध्यान में ईमेल आईडी: cons1.washington[at]mea.gov.in पर ला सकते हैं।''

इस ईमेल आईडी पर साझा कर सकते हैं फर्जी कॉल के बारे में जानकारी

एडवाइजरी में कहा गया है, "अगर आप फर्जी टेलीफोन कॉल्स के बारे में जानकारी साझा करना चाहते हैं तो कृपया फॉर्म भरें और इसे 'इनफॉर्मेशन ऑन स्पूफ्ड कॉल्स' सब्जेक्ट के साथ ईमेल से cpers.washington@mea.gov.in पर भेजें।बता दें कि स्पूफिंग का मतलब है कि धोखेबाज किसी और के नंबर से कॉल करते हैं। ऐसा लगता है जैसे कॉल असली नंबर से आ रहा हो लेकिन असल में ऐसा नहीं होता। यह तकनीक का गलत इस्तेमाल है।


from https://ift.tt/vyzUeCG

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages