पहली ही गेंद पर विकेट... मोहम्मद शमी ने मचा दिया बवाल, आईपीएल में कोई नहीं बना पाया ऐसा रिकॉर्ड - CREATIVE NEWS

CREATIVE NEWS

Latest And Breaking News On English Hindi. Explore English Hindi Profile At Times Of India For Photos, Videos And Latest News Of English Hindi. Also Find News, Photos And Videos On English Hindi.Find English Hindi Latest News, Videos & Pictures On English Hindi And See Latest Updates, News, Information From . https://thinkrht.blogspot.in Explore More On English Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Friday, April 25, 2025

पहली ही गेंद पर विकेट... मोहम्मद शमी ने मचा दिया बवाल, आईपीएल में कोई नहीं बना पाया ऐसा रिकॉर्ड

चेन्नई: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को एक खास घटना हुई। सनराइजर्स हैदराबाद के अनुभवी तेज गेंदबाज ने IPL में इतिहास रच दिया। वह आईपीएल के इतिहास में चार बार पारी की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। उनका नवीनतम शिकार के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शेख रशीद बने।

मोहम्मद शमी ने किया कमाल

मोहम्मद शमी ने एक बेहतरीन गेंद फेंकी जो ऑफ-स्टंप से दूर जा रही थी। रशीद ने उसे जोर से मारने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में खड़े अभिषेक शर्मा के हाथों में चली गई। इस विकेट के साथ, शमी ने पहली गेंद पर विकेट लेने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले उन्होंने जैक्स कैलिस (दुबई, 2014), केएल राहुल (वानखेड़े, 2022) और फिल साल्ट (अहमदाबाद, 2023) को भी पहली गेंद पर आउट किया था।

ये रिकॉर्ड भी बन गया

के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके के युवा ओपनिंग बल्लेबाज रशीद और आयुष म्हात्रे ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। वे आईपीएल में चौथे ऐसे ओपनिंग जोड़ीदार बने, जिनमें दोनों बल्लेबाज 21 साल से कम उम्र के थे। शमी की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें आईपीएल के इतिहास में एक खास मुकाम पर पहुंचा दिया है। उन्होंने चार बार पारी की पहली गेंद पर विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की है। उनकी इस सफलता में उनकी सटीक गेंदबाजी और अनुभव का अहम योगदान है।

दोनों ओपनर्स का रिकॉर्ड

सीएसके के रशीद और म्हात्रे ने भी इतिहास रचा। वे आईपीएल में सिर्फ चौथी ऐसी जोड़ी बने, जिसमें दोनों बल्लेबाज 21 साल से कम उम्र के हैं। इससे पहले, संजू सैमसन-ऋषभ पंत, शुभमन गिल-टॉम बैंटन और अभिषेक शर्मा-प्रियम गर्ग की जोड़ी ने यह कारनामा किया था। अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग ने तो यह उपलब्धि दो बार हासिल की थी।रशीद और म्हात्रे की जोड़ी की कुल उम्र 38 साल और 131 दिन है। इस वजह से वे आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे युवा ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी हैं। जायसवाल और सूर्यवंशी की जोड़ी ने 37 साल और 135 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने यह कारनामा 2025 में जयपुर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ किया था।


from https://ift.tt/3oZ9yDU

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages