
रोहित त्रिपाठी, बिजनौर: में बिजनौर के कोतवाली देहात में एक बड़ी घटना हो गई। कोतवाली देहात में नेशनल हाईवे पर बन रहा निर्माणधीन ओवर ब्रिज गिर गया। इसकी चपेट में एक क्रेन भी आ गई। ओवर ब्रिज के पीलर टूटकर नीचे गिर गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम ओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ओवर ब्रिज के पिलर टूटकर नीचे गिर गए, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई। ओवर ब्रिज का हिस्सा टूटने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
घटिया सामाग्री इस्तेमाल का आरोप
ओवर ब्रिज किन कारणों से गिरा अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने आरोप लगाया ओवर ब्रिज के निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसके चलते यह हादसा हुआ है। वहीं प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।तीन राज्यों को जोड़ने वाला हाईवे
जानकारी के मुताबिक इस हाईवे को एनएच 709 एडी के नाम से जाना जाता है। हाईवे के पानीपत से होते हुए उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मीरापुर, बिजनौर, नागिना और फिर की सीमा तक पहुंचता है। यह मार्ग औद्योगिक और कृषि प्रधान क्षेत्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं से आगे के किच्छा और खटीमा की तरफ बेहतर यातायात के लिए बनाया जा रहा है।from https://ift.tt/fXWaGKT
No comments:
Post a Comment